अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपया करेंसी पेयर में साप्ताहिक contracts का शुभारंभ, केवल मौजूदा मुद्रा डेरिवेटिव प्रोडक्ट सूट का पूरक होगा और बाजार को गहरा करने में मदद करेगा."
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार को अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपया (USD-INR) करेंसी पेयर में वीकली futures contracts पेश किया. USD-INR के साप्ताहिक futures contracts में दिन के अंत में 1,079.6 करोड़ रुपये मूल्य के 1.43 लाख contracts के साथ पहले दिन 122 व्यापारिक सदस्यों की भागीदारी देखी गई. एक विज्ञप्ति के अनुसार, “अमेरिकी डॉलर-भारतीय रुपया करेंसी पेयर में साप्ताहिक contracts का शुभारंभ, केवल मौजूदा मुद्रा डेरिवेटिव प्रोडक्ट सूट का पूरक होगा और बाजार को गहरा करने में मदद करेगा.”
NSE के एमडी और सीईओ विक्रम लिमये ने कहा, “यह न केवल कॉरपोरेट्स को उनके एक्सपोजर को हेज करने के लिए काम करता है, बल्कि बैंकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को उनके मुद्रा जोखिम को कम करने के लिए एक जोखिम प्रबंधन उपकरण भी प्रदान करता है.”
यूएसडी-आईएनआर मुद्रा जोड़ी के अलावा, एनएसई तीन अन्य पेयर – यूरो-आईएनआर, जीबीपी-आईएनआर और जेपीवाई-आईएनआर और तीन क्रॉस करेंसी पेयर – यूरो-यूएसडी, जीबीपी-यूएसडी पर नकद निपटान वायदा और विकल्पों में व्यापार की सुविधा भी देता है.
Published - October 12, 2021, 12:17 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।