शेयर बाजार में आज हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. निफ्टी (Nifty) ने खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. इंडेक्स 15,629.65 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और शुरुआती ट्रेड में ही 15,660.75 की नई ऊंचाई हासिल की. 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने भी 52,067.51 के स्तर पर शुरुआत की और शुरुआती कारोबार में 52,228.65 का स्तर छुआ. हालांकि, अभी इंडेक्स में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है.
हालांकि, निफ्टी बैंक मजबूत शुरुआत के बावजूद अभी लाल निशान में है. इंडेक्स 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है.
इन शेयरों में एक्शन
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, ओएनजीसी (ONGC), एचडीएफसी (HDFC), बजाजा फाइनेंस और एलएंडटी (L&T) शामिल हैं. बजाज ऑटो और ONGC 2.5 फीसदी से ज्यादा चढ़े हुए हैं.
लेकिन बैंक शेयरों पर दबाव साफ है. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट आज के सेशन में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं.
आज ऑटो इंडेक्स में मजबूती है. गौरतलब है कि आज मई महीने में ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी होंगे. वहीं, मेटल इंडेक्स 1.7 फीसदी नीचे फिसला हुआ है. IT सेक्टर में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है.
सोमवार के सेशन में निफ्टी 0.95 फीसदी के उछाल के साथ 15,582.80 पर बंद हुआ था.
सोमवार के सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,412.39 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी तो वहीं घरेलू संस्थादत निवेशकों की ओर से 179.78 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की गई.