रोजाना कोरोना मामलों में आ रही गिरावट और चौथी तिमाही में कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन से बाजार में तेजी का रुझान आगे भी जारी रहने का अुमान है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड मामलों को लेकर पहले रही चिंता के बावजूद निफ्टी ने 14,400-14,600 की रेंज में मजबूत सपोर्ट बनाया है. और अब अन्य सेक्टर्स की ओर से तेजी की भागीदारी से रुझान पॉजिटिव है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई सेक्टर की ओर से भागीदारी से ये भरोसा बढ़ा है कि पॉजिविट रुझान सही है. ICICI डायरेक्ट ने उम्मीद जताई है कि निफ्टी 15,400 के रिकॉर्ड स्तर को पार करेगा और अगली तिमाही तक 16,400 के नए लक्ष्य हासिल करेगा जिसमें BFSI, खपत, ऑटो और इंफ्रा से जुड़े शेयरों की तेजी से भागीदारी होगी. इस दौरान, उन्हें इस बात की आशंका नहीं है कि निफ्टी 14,400 के अहम सपोर्ट स्तर को तोड़ेगा. यही वजह है कि वे गिरावट में लार्जकैप और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का सुझाव दे रहे हैं.
ब्रोकरेज हाउस की राय है कि ब्रॉडर मार्केट का आउटपरफॉर्मेंस आगे भी जारी रहेगा. लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि इस बुल मार्केट में भाग लेना चाहिए क्योंकि अब भी अगले कुछ तिमाहियों में जोरदार तेजी की संभावना है. ऐतिहासिक तौर पर, 2009 और 2014 में भी इसी तरह के ब्रेकआउट देखने को मिले हैं जिनसें स्ट्रक्चरल बुल मार्केट 2 साल तक बना रहा. यही रुझान इस साल भी दिसंबर तक बना रह सकता है.
बैंक निफ्टी में तेजी बनी है और इंडेक्स ने निफ्टी को आउटपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है. ICICI डायरेक्ट को उम्मीद है कि भविष्य में बैंक निफ्टी का मजबूत मोमेंटम जारी रहेगा और ये पहले की रिकॉर्ड ऊंचाई (37,708) को पार कर 38,600 के स्तर को मध्यम अवधि में हासिल करेगा.
ऑटो सेक्टर ने न्यूट्रल क्वाड्रंट से निकलकर अब आउटपरफॉर्मेंस क्वाड्रंट में एंट्री ली है जो तेजी का रुख फिर से पकड़ने का संकेत देता है और अगली तेजी के लिए अच्छे रिस्क-रिवॉर्ड का सेट-अप तैयार करता है.
इसी तरह, सरकारी कंपनियों के शेयर हालिया उछाल के बाद आउटपरफॉर्मेंस क्वाड्रेंट में है. सरकारी कंपनियों के शेयरों में मोमेंटम मजबूत है और ये आउटपरफॉर्मेंस आगे भी जारी रहने का अनुमान है.
वहीं, कैपिटल गुड्स शेयरों में भी हल्की सुस्ती के बाद नई तेजी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड सेट-अप है और खरीदारी का मौका है.
दूसरी तरफ, पिछले कई सेशंस में आए तेज उछाल के बाद मेटल शेयरों से भी बाजार के जैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
लार्जकैप IT शेयरों में भी मौजूदा कंसोलिडेशन जारी रहने का अनुमान है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।