ICICI Bank को इस साल की जुलाई से सितंबर तिमाही में 5,511 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है. ये पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को हुए प्रॉफिट के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है. नेट इंटरेस्ट इनकम जो कि ब्याज आमदनी और ब्याज खर्च के बीच अंतर को कहते हैं, उसमें 25 फीसदी का इजाफा इस दौरान ICICI Bank को हुआ है और बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 11,690 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसमें 43 बीपीएस का सुधार हुआ है और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4 फीसदी पर पहुंच गया है. ICICI Bank ने BSE फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
निजी सेक्टर के ICICI Bank ने कहा है कि बैंक के कुल एडवांस 17 फीसदी बढ़कर 7.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
ICICI Bank की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और इसकी रिकवरी और अपग्रेड बढ़े हैं. साथ ही बैंक के NPA में भी गिरावट आई है. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 33 बीपीएस गिरकर 4.82 फीसदी पर आ गए हैं.
ICICI Bank ने कहा है कि रिटेल, बिजनेस बैंकिंग और SME कस्टमर्स से मिलने वाली फीस सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़ी है और कुल फीस में इसका हिस्सा करीब 78 फीसदी है.
Published - October 24, 2021, 01:53 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।