NBCC (इंडिया) के शेयर बुधवार को 3.52 प्रतिशत चढ़कर 48.50 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने DTC प्रोजेक्ट की कॉस्ट बढ़कर 1,942 करोड़ रुपये होने की घोषणा की है, जिसके बाद स्टॉक्स के भाव बढ़े हैं. इसके तहत वह दिल्ली में कई प्लॉट तैयार करेगी.
NBCC ने 28 अक्टूबर 2020 को जानकारी दी थी कि उसने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. इसके तहत वह शादीपुर कॉलोनी, वसंद विहार डिपो, हरि नगर डिपो और हरि नगर कॉलोनी में प्लॉट तैयार करेगी. जमीनें सेल्फ-रेवेन्यू जनरेशन मॉडल पर तैयार की जाएंगी. NBCC का काम प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट का होगा.
अब ऐलान किया गया है कि प्रोजेक्ट की कुल लागत बढ़ाकर 1,942 करोड़ रुपये कर दी गई है, जिसमें NBCC की फीस भी शामिल है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसे फीस के हजार करोड़ रुपये सैंक्शन हो चुके हैं.
NBCC (इंडिया) सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी निर्माण सेवाएं देती है. कंपनी का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बढ़कर 35.8 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5.93 करोड़ रुपये था. इसकी नेट सेल्स वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 103.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1379.64 करोड़ रुपये रही. बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 676.95 करोड़ रुपये थी.
कंपनी के 61.75 प्रतिशत स्टेक भारत सरकार के पास हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की निजीकरण की पहल में NBCC शुरुआती फर्मों में शामिल हो सकती है.