Amber Enterprises बीते तीन वर्षों से शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. यह एसी उद्योग से जुड़ी कंपनी है. अगस्त 2018 से अब तक कंपनी के शेयरों में 214 फीसदी या तीन गुने का उछाल आ चुका है. उस समय इसकी कीमत 918 रुपए थी जो अब 2,890 रुपए हो चुकी है. जबकि इस दौरान बीएसई में 44 फीसदी का उछाल आया है. जानकारों का मानना है कि अभी भी इस शेयर में उछाल आ सकता है. इसकी वजह वे RAC उत्पाद, PLI स्कीम और दो नए ग्रीनफील्ड सुविधाओं की शुरुआत को मानते हैं.
कंपनी की आमदनी बढ़ी
कंपनी ने जून तिमाही में 11.95 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 23.91 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. इसी तरह साल-दर-साल हिसाब से कंपनी की आमदनी में 172 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो कि जून तिमाही में 715 करोड़ रुपए रही.
इस बारे में SMIFs Ltd का कहना है, “वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही से मांग में बढोतरी जारी है.” साल-दर-साल और तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के मार्जिन में 16.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले सालों में निर्यात में इजाफा होगा.
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
ब्रोकरेज कंपनी Sharekhan इस कंपनी को लेकर तेजी का रुख रखती है. इसने इसका टारगेट मूल्य 3,716 रुपए रखा है. जो कि मौजूदा कीमत से 25 फीसदी अधिक है. शेयरखान ने कहा, “हमारा मानना है कि कंपनी के पास ग्रोथ के अभी और मौके हैं. इसके शेयर 53 के पीई अनुपात पर ट्रेड कर रहे हैं. इसमें तेजी के अभी और मौके हैं.” हालांकि, कोरोना की वजह से आई आर्थिक सुस्ती की वजह से आमदनी में होने वाली वृद्धि पर असर पड़ सकता है. SMIFs Limited ने इसे संग्रहित करने की सलाह दी है.