निफ्टी ही नहीं, ये इंडेक्स भी है रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानिए क्या है कोविड25 इंडेक्स

इस हफ्ते निफ्टी50 और कोविड25 इंडेक्स (COVID25 Index) दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है. निफ्टी50 ने जहां 15,469 की ऊंचाई बनाई तो वहीं कोविड25 इंडेक्स ने 312.67 के रिकॉर्ड स्तर को थामा.

COVID25 Index, COVID25 Index Performance, Pharma Stocks, Stock Market, Market Rally, Pharma Rally

COVID25 Index: रोजाना कोरोना मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट से निवेशकों में सेंटिमेंट में सुधार हुआ है. हालांकि, दलाल स्ट्रीट पर अब भी पैथोलॉजी लैब, ऑक्सीजन उत्पादकों, फार्मा कंपनियों और मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों पर सभी की नजरें हैं क्योंकि उन कंपनियों के सामान की डिमांड बढ़ी है.

इसी के मद्देनजर मनी9 ने कोविड25 इंडेक्स लॉन्च किया जिसका मकसद है कि निवेशकों को पता चल सके कि कोरोना की लड़ाई में फ्रंटफुट पर सामना कर रही कंपनियां कैसा प्रदर्शन दिखा रही हैं.

कोविड25 इंडेक्स (COVID25 Index) में पांच कैटेगरी के 25 शेयर शामिल हैं. इनमें हेल्थकेयर इंडस्ट्री के जो सेक्टर्स शामिल हैं वो हैं – वैक्सीन उत्पादन में काम कर रही कंपनियां, दवा कंपनियां, हॉस्पिटल चेन, टेस्ट और डायग्नोस्टिक कंपनियां और मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां.

कैसे चुने गए शेयर

मनी9 कोवीड25 इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों को बराबर वेटेज दिया गया है. इस प्रक्रिया में, इंडेक्स का स्तर दर्शाता है कि इन शेयरों की कुल मार्केट वैल्यू एक तय समय में कितने पर है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स का बेस पीरियड 24 मार्च 2020 है जब भारत में देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 रखी गई है.

कैसा रहा प्रदर्शन?

इस हफ्ते निफ्टी50 और कोविड25 इंडेक्स (COVID25 Index) दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है. निफ्टी50 ने जहां 15,469 की ऊंचाई बनाई तो वहीं कोविड25 इंडेक्स ने 312.67 के रिकॉर्ड स्तर को थामा. निफ्टी फार्मा पर नजर डालें, तो ये इंडेक्स 0.43 फीसदी ऊपर बंद हुआ जबकि कोविड25 इंडेक्स इस हफ्ते 1.39 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, निफ्टी50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.72 फीसदी ऊपर बंद हुआ है.

COVID25 Index: कौन से शेयर शामिल?

इस इंडेक्स को निफ्टी फार्मा से इतर केवल कोरोना की लड़ाई से जुड़े खास शेयरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें केवल फार्मा नहीं, बल्कि, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां और ऑक्सीजन उत्पादन वाली कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियों का चुनाव उनके प्रोडक्ट के आधार पर किया गया है.

ग्लैंड फार्मा की लिस्टिंग 20 नवंबर 2020 को हुई थी. इंडेक्स में उसका वेटेज उसी हिसाब से एडजस्ट किया गया है.

मैक्स हेल्थकेयर 21 अगस्त 2020 को लिस्ट हुआ था, उसका वेटेज उसी हिसाब से एडजस्ट किया गया है

भगवती ऑक्सीजन BSE पर लिस्टेड है. जिन शेयरों का भाव उस दिन नहीं बदलता उनका एक दिन पहले का भाव दिखाया गया है

न्यूरेका की लिस्टिंग 25 फरवरी 2021 को हुई, इंडेक्स में वेटेज एडजस्ट किया गया

इंडेक्स से जुड़ी सीमाएं

गौरतलब है कि इंडेक्स में शामिल कंपनियां भले ही अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाती हैं और उनकी आय और उनका साइज अलग-अलग है, लेकिन इन सब को इंडेक्स में बराबर का वेटेज दिया गया है. साथ ही, देश के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक – सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि इन दोनों में से कोई भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है.

Disclaimer: ये लिस्ट केवल जानकारी के लिए बनाई गई है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह हें. 

Published - May 29, 2021, 05:36 IST