COVID25 Index: रोजाना कोरोना मामलों में दर्ज की जा रही गिरावट से निवेशकों में सेंटिमेंट में सुधार हुआ है. हालांकि, दलाल स्ट्रीट पर अब भी पैथोलॉजी लैब, ऑक्सीजन उत्पादकों, फार्मा कंपनियों और मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों पर सभी की नजरें हैं क्योंकि उन कंपनियों के सामान की डिमांड बढ़ी है.
इसी के मद्देनजर मनी9 ने कोविड25 इंडेक्स लॉन्च किया जिसका मकसद है कि निवेशकों को पता चल सके कि कोरोना की लड़ाई में फ्रंटफुट पर सामना कर रही कंपनियां कैसा प्रदर्शन दिखा रही हैं.
मनी9 कोवीड25 इंडेक्स में शामिल सभी शेयरों को बराबर वेटेज दिया गया है. इस प्रक्रिया में, इंडेक्स का स्तर दर्शाता है कि इन शेयरों की कुल मार्केट वैल्यू एक तय समय में कितने पर है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स का बेस पीरियड 24 मार्च 2020 है जब भारत में देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 रखी गई है.
इस हफ्ते निफ्टी50 और कोविड25 इंडेक्स (COVID25 Index) दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है. निफ्टी50 ने जहां 15,469 की ऊंचाई बनाई तो वहीं कोविड25 इंडेक्स ने 312.67 के रिकॉर्ड स्तर को थामा. निफ्टी फार्मा पर नजर डालें, तो ये इंडेक्स 0.43 फीसदी ऊपर बंद हुआ जबकि कोविड25 इंडेक्स इस हफ्ते 1.39 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, निफ्टी50 इंडेक्स इस हफ्ते 1.72 फीसदी ऊपर बंद हुआ है.
इस इंडेक्स को निफ्टी फार्मा से इतर केवल कोरोना की लड़ाई से जुड़े खास शेयरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें केवल फार्मा नहीं, बल्कि, अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब, मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां और ऑक्सीजन उत्पादन वाली कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियों का चुनाव उनके प्रोडक्ट के आधार पर किया गया है.
ग्लैंड फार्मा की लिस्टिंग 20 नवंबर 2020 को हुई थी. इंडेक्स में उसका वेटेज उसी हिसाब से एडजस्ट किया गया है.
गौरतलब है कि इंडेक्स में शामिल कंपनियां भले ही अलग-अलग प्रोडक्ट्स बनाती हैं और उनकी आय और उनका साइज अलग-अलग है, लेकिन इन सब को इंडेक्स में बराबर का वेटेज दिया गया है. साथ ही, देश के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक – सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि इन दोनों में से कोई भी एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है.
Disclaimer: ये लिस्ट केवल जानकारी के लिए बनाई गई है. निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह हें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।