गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरे हफ्ते के दौरान कोविड के चलते अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है.
हालांकि, दलाल स्ट्रीट पर पैथोलॉजी लैब्स, ऑक्सीजन प्रोड्यूसर्स, फार्मा कंपनियों और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी रही है.
मनी9 ने भारत में कोविड के खिलाफ जंग में आगे आकर काम कर रही कंपनियों के बारे में बताने के लिए मनी9 कोविड25 इंडेक्स (Money9 Covid25 Index) बनाया है.
जैसा कि नाम से जाहिर है इस इंडेक्स (money9 covid25 index) में 25 कोविड-स्टॉक्स को शामिल किया गया है. इनमें मोटे तौर पर हेल्थकेयर के पांच वर्टिकल्स की कंपनियां शामिल हैं. ये हैं वैक्सीन मैन्युफैक्चरर्स, फार्मा कंपनियां, हॉस्पिटल चेन्स, पैथोलॉजी लैबोरेटरीज और मेडिकल इक्विपमेंट कंपनियां.
मैथेडोलॉजी
मनी9 कोविड25 इंडेक्स (money9 covid25 index) को इसमें शामिल सभी कंपनियों के बराबर के वेटेज के आधार पर कैलकुलेट किया गया है. इस तरीके में इंडेक्स का लेवल एक तय बेस पीरियड में इन स्टॉक्स की औसत मार्केट वैल्यू को दिखाता है. मनी9 कोविड25 इंडेक्स के लिए बेस पीरियड 24 मार्च 2020 है. उस वक्त भारत में लॉकडाउन लगाया गया था. साथ ही इस इंडेक्स की बेस वैल्यू को 100 रखा गया है.
प्रदर्शन
गुजरे हफ्ते में निफ्टी50 में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स के चलते ये तेजी आई है. इसी तरह से मनी9 कोविड25 इडेक्स (Money9 Covid25 Index) 2.71 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.78 फीसदी की तेजी आई है.
भागीदार
इस इंडेक्स को निफ्टी फार्मा इंडेक्स के विकल्प के तौर पर कोविड आधारित स्टॉक्स को शामिल करके तैयार किया गया है. इसमें हॉस्पिटल्स, पैथोलॉजी लैब्स, मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और ऑक्सीजन सप्लायर शामिल हैं. इन कंपनियों को इनके मुहैया कराए जा रहे उत्पादों और वायरस के खिलाफ जंग में इनकी लड़ाई को देखते हुए इंडेक्स में शामिल किया गया है.
सीमाएं
अलग-अलग प्रोडक्ट्स, रेवेन्यू जरियों और साइज को एकसमान वेटेज दिया गया है. सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनियां- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक इस इंडेक्स का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि दोनों ही कंपनियां लिस्टेड नहीं हैं.
(डिस्क्लेमरः ये लिस्ट केवल जानकारी के मकसद से तैयार की गई है. निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।