फुटवियर क्षेत्र की खुदरा कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) ने मार्केट नियामक SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं. दस्तावेजों के अनुसार, IPO के तहत 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें शेयरधारकों की तरफ से 2,19,00,100 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी.
कंपनी 10 करोड़ रुपये के IPO-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है. अगर ऐसा किया जाता है, तो नए निर्गम के आकार को घटाया जाएगा. मेट्रो ब्रांड्स ने कहा है कि वह नए शेयरों की पेशकश से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मेट्रो (Metro), मोची (Mochi), वॉकवे (Walkway) और क्रॉक्स (Crocs) ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी.
मार्च 2021 तक 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर परिचालन में थे. कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला का समर्थन हासिल है.
Published - August 21, 2021, 06:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।