Metal Stocks: यह कहना गलत नहीं होगा कि बाजार की मौजूदा तेजी की अगुवाई मेटल स्टॉक्स कर रहे हैं. पिछले साल के मार्च से अब तक निफ्टी मेटल इंडेक्स में 301 फीसदी का उछाल आ चुका है. Edelweiss Securities मेटल और माइनिंग सेक्टर दो संरचनात्मक बदलाव देखती है, जो विकार्बनीकरण के युग और वैश्विक व्यापार में इन सेक्टरों को नए तरह से परिभाषित करेगी. हमारे विचार में ये दोनों सेक्टर थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव के बीच अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, ब्रोकरेज फर्म निवेशकों को यह कहते हुए सचेत भी करती है कि कोई भी बदलाव में समय लगता है और इसमें अनिश्चितता भी जुड़ी हुई होती है. फेरस औऱ नॉनफेरस कमोडिटी में मांग बढ़ने के बीच उतार-चढ़ाव की संभावनाएं भी अधिक हैं. Edelweiss Securities ने कमोडिटी कीमत अनुमानों में वृद्धि की है.
Edelweiss Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “ बैलेंस शीट में चल रहे मौजूदा सुधार पर अभी बाजार का ध्यान नहीं है. कीमतों मे आने वाली सीमित गिरावट थोड़ी अवधि की हो सकती है.”
संशोधित और बेहतर बैलेंस शीट के साथ Edelweiss Securities इन कंपनियों के लिए ज्यादा EBITDA ( ब्याज, कर, डेप्रिशिएशन, परिशोधन के पहले की आमदनी) और PAT (कर के बाद का मुनाफा) देखती है.
Edelweiss Securities ने मेटल और माइनिंग सेक्टर के कुछ प्रमुख शेयरों का चुनाव किया है.
Tata Steel | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 2,055 | तेजी: 40.6%
बेहतर होते स्प्रेड, लौह अयस्क की सुरक्षा और मजबूत यूरोपीय स्प्रेड के चलते इसकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. कंपनी मात्रा की बजाए गुणवत्ता में ध्यान दे रही है जिससे मार्जिन में इजाफा होगा. फर्म के मुताबिक इस शेयर का वैल्यू Q3FY23E EBITDA का 5 गुना है.
JSPL | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 575| तेजी: 35.5%
Edelweiss के मुताबिक Angul में वॉल्यूम ऊंचा बना रह सकता है. फर्म का मानना है कि कमतर कैपेक्स इंटेंसिटी और प्रशासन में फोकस कंपनी के सकारात्मक पहलू हैं. फर्म ने इस शेयर का वैल्यू Q3FY23E EBITDA पर 5.5 गुना तय किया है.
SAIL | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 180 | तेजी: 34.4%
Edelweiss के मुताबिक, वॉल्यूम ग्रोथ और संचालन लाभ के चलते इस शेयर को फायदा मिलेगा. साथ ही वित्त वर्ष 2024 तक कर्ज में कमी करने के लक्ष्य भी लाभ होगा. Q3FY23E EBITDA पर शेयर का वैल्यू 5 गुना बताया गया है.
NMDC | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 245 | तेजी: 42.6%
आने वाले समय के मुनाफे और लौह अयस्क की ऊंची कीमतों, के साथ वॉल्यूम में तेजी के चलते Edelweiss इस शेयर को लेकर तेजी का रुख रखती है. फर्म ने इसका वैल्यूएशन Q3FY23E EBITDA पर 4.5 गुना तय किया है.
Vedanta | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 400 | तेजी: 21.7%
Edelweiss का मानना है कि कमोडिटी कीमतों में मौजूदा उछाल का फायदा Vedanta को मिलेगा. LME पर मजबूत कीमतों से इसके एल्यूमिनियम डिवीजन से होने वाले मुनाफे में बढ़ोतरी हो रही है. फर्म ने इस शेयर का वैल्यू Q3FY23E EBITDA पर 3.8 गुना तय किया है.
Jindal Stainless | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 220 | तेजी: 38.1%
Jindal Stainless को Jindal Stainless-Hisar के साथ विलय में फायदा हो रहा है. Edelweiss ने इस शेयर का वैल्यू Q3FY23E EBITDA पर 5 गुना तय किया है.
Shyam Metalics | रेटिंग: खरीदें | लक्ष्य कीमत: Rs 580 | तेजी: 39.8%
हाल ही में सूचीबद्ध हुई इस कंपनी को लेकर Edelweiss सकारात्मक रुख रखती है. कंपनी अपने नेट कैश को पॉजिटिव करने में जुटी है. वित्त वर्ष 2023 में इसका EBITDA पीक पर पहुंच सकता है.
(अस्वीकरण: ये सिफारिशें ब्रोकरेज फर्म की हैं. Money9 और इसका प्रबंधन इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।