Stock Market Trading Ideas: सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के मंगलवार के सेशन में हरे निशान में खुलने के संकेत हैं. इससे पहले सोमवार के सेशन में सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से रिकवरी लेकर बढ़त पर बंद हुआ था. सोमवार को एचडीएफसी (HDFC), एडडीएफसी बैंक (HDFC Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने बाउंसबैक करने में मदद की थी. शुरुआती कारोबार में 600 अंक तक टूटने के बाद बाजार में यू-टर्न देखने को मिला और सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 फीसदी चढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 63.15 पॉइंट्स की मजबूती लेकर 15,746.50 पर बंद हुआ.
मंगलवार के सेशन में कमाई के लिए टेक्निकल एनालिस्ट के सुझाए शेयर –
मनीष शाह, निफ्टी ट्रिगर्स के सुझाव
एनएमडीसी (NMDC) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 193-198 रुपये | स्टॉप लॉस – 185 रुपये
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 1,050-1080 रुपये | स्टॉप लॉस – 985 रुपये
बायोकॉन (Biocon) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 421-435 रुपये | स्टॉप लॉस – 396 रुपये
नीरव छेड़ा, निर्मल बंग सिक्योरिटीज के सुझाव
ओएनजीसी (ONGC) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 130 रुपये | स्टॉप लॉस – 115 रुपये
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 750 रुपये | स्टॉप लॉस – 705 रुपये
इंफोसिस (Infosys) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 1,540 रुपये | स्टॉप लॉस – 1,480 रुपये
Published - June 22, 2021, 09:08 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।