अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी गुरुवार को शुरुआती दौर में 100 अंक से अधिक गिर सकता है. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को रिकॉर्ड-उच्च स्तर से नीचे गिर गए. क्योंकि रिलायंस और एचडीएफसी में भारी बिकवाली के बाद निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति बैठक के नतीजे से पहले सतर्क हो गए हैं.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 271.07 अंक या 0.51% गिरकर 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि मंगलवार को यह 52,773.05 के अब तक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 101.70 अंक या 0.64% गिरकर 15,767.55 के स्तर पर आ गया.
हालांकि मार्केट में गिरावट के बीच भी कई शेयर ऐसे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है. आज हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
एंजेल ब्रोकिंग के स्नेहा सेठ के मुताबिक
कैस्ट्रोल खरीदें, स्टॉप लॉस 146.50 रुपये, टारगेट प्राइस 158 रुपये
एलेम्बिक फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 977 रुपये, टारगेट प्राइस 1070 रुपये
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के नीरव छेड़ा के अनुसार
ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 122 रुपये, टारगेट प्राइस 136 रुपये
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस खरीदें, स्टॉप लॉस 682 रुपये, टारगेट प्राइस 720 रुपये
डॉ रेड्डीज लैब्स खरीदें, स्टॉप लॉस 5,300 रुपये, टारगेट प्राइस 5,600 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)