शेयर बाजार में मंगलवार के सेशन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. 30 शेयरों वाले बेंचमार्क इंडेक्स ने 250 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 52,885.04 पर सेशन की शुरुआत की है. वहीं 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी ने तकरीबन 90 अंकों की बढ़त के साथ 15,840.50 पर खुला है. शुरुआती तेजी में ही सेंसेक्स ने 359.94 अंकों के उछाल के साथ 52,934.40 का रिकॉर्ड स्तर हासिल किया है. इंडेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल है.
निफ्टी बैंक में 0.81 फीसदी की मजबूती है और इंडेक्स 35,154.15 पर कारोबार कर रहा है. आज सरकारी बैंकों, रियल्टी, मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
मारुति सुजुकी ने सोमवार को ऐलान किया है कि लागत बढ़ने के कारण वे गाड़ी की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इससे शेयर के लिए पॉजिटिव मोमेंटम बना है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.97 फीसदी ऊपर है.
मीडिया इंडेक्स 1.18 फीसदी चढ़ा है तो वहीं निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में हरियाली है. वहीं, मारुति सुजुकी 1.99 फीसदी के उछाल के साथ आज के सेशन में अभी टॉप गेनर है. लार्सेन एंड टूब्रो, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में भी खरीदारी देखने को मिल रही है.
वहीं, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान युनिलीवर, नेस्ले इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट में बिकवाली हो रही है.
मंगलवार के सेशन में कमाई के लिए टेक्निकल एनालिस्ट के सुझाए शेयर –
एनएमडीसी (NMDC) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 193-198 रुपये | स्टॉप लॉस – 185 रुपये
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 1,050-1080 रुपये | स्टॉप लॉस – 985 रुपये
बायोकॉन (Biocon) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 421-435 रुपये | स्टॉप लॉस – 396 रुपये
ओएनजीसी (ONGC) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 130 रुपये | स्टॉप लॉस – 115 रुपये
एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 750 रुपये | स्टॉप लॉस – 705 रुपये
इंफोसिस (Infosys) | खरीदें | टार्गेट प्राइस – 1,540 रुपये | स्टॉप लॉस – 1,480 रुपये
सोमवार के सेशन में सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से रिकवरी लेकर बढ़त पर बंद हुआ था. सोमवार को एचडीएफसी (HDFC), एडडीएफसी बैंक (HDFC Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने बाउंसबैक करने में मदद की थी. शुरुआती कारोबार में 600 अंक तक टूटने के बाद बाजार में यू-टर्न देखने को मिला और सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 फीसदी चढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 63.15 पॉइंट्स की मजबूती लेकर 15,746.50 पर बंद हुआ.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 1,244.71 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की गई है. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से 138.09 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।