अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि निफ्टी मंगलवार को पॉजिटिव रुख के साथ सपाट खुल सकता है. इससे पहले, सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को नए उच्च स्तर को हासिल किया था. इस दौरान बाजार के दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज में अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी. इस मौके पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 76.77 अंक या 0.15% बढ़कर 52,551.53 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ था.
इसी तरह एनएसई निफ्टी 12.50 अंक या 0.08% बढ़कर रिकॉर्ड 15,811.85 पर पहुंच गया था. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है. आज हम आपको ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी के मिलन वैष्णव के मुताबिक
अल्केम लैब्स खरीदें, टारगेट प्राइस 3,233 रुपये, स्टॉप लॉस 3,170 रुपये
विप्रो बेचें, टारगेट प्राइस 530 रुपये, स्टॉप लॉस 575 रुपये
आरती इंडस्ट्रीज बेचें, टारगेट प्राइस 1,780 रुपये, स्टॉप लॉस 1,870 रुपये
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज खरीदें, टारगेट प्राइस 2,400-2,500 रुपये, स्टॉप लॉस 2,150 रुपये
इंडिगो बेचें, टारगेट प्राइस 1,715-1,650 रुपये, स्टॉप लॉस 1,815 रुपये
आरती इंडस्ट्रीज खरीदें, टारगेट प्राइस 1,900-1,960 रुपये, स्टॉप लॉस 1,790 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)