अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुक्रवार को शुरुआती घंटी पर निफ्टी 50 अंक से अधिक चढ़ सकता है. इससे पहले, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. कई स्टॉक्स में बिकवाली रही. वहीं वैश्विक बाजारों में कमजोरी को के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा तेजी से संकेत देकर आश्चर्यचकित कर दिया.
इधर रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 76 पैसे की गिरावट रही. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 178.65 अंक या 0.34% गिरकर 52,323.33 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 76.15 अंक या 0.48% गिरकर 15,691.40 पर आ गया.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं.
dhavalpvyas.com के धवल पी व्यास के मुताबिक
ग्रीव्स कॉटन खरीदें, स्टॉप लॉस 156 रुपये, टारगेट प्राइस 185 रुपये
रैलिस खरीदें, स्टॉप लॉस 340 रुपये, टारगेट प्राइस 375 रुपये
डाटामैटिक्स ग्लोबल खरीदें, स्टॉप लॉस 148 रुपये, टारगेट प्राइस 180 रुपये
वेव स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष कयाल के अनुसार
बीईएमएल खरीदें, स्टॉप लॉस 1,340 रुपये, टारगेट प्राइस 1,465 रुपये
रैलिस खरीदें, स्टॉप लॉस 343 रुपये, टारगेट प्राइस 375 रुपये
रेमंड खरीदें, स्टॉप लॉस 414 रुपये, टारगेट प्राइस 453 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)