Stock Market: वैश्विक इक्विटी में बड़े पैमाने पर नकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स व निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के नुकसान के कारण इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स गुरुवार को 179 अंक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 178.65 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,323.33 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 76.15 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 15,691.40 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष स्थान पर था. इसके बाद डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और एचडीएफसी शामिल थे.
दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स और इंफोसिस को फायदा हुआ. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक पूर्वानुमान के बाद बुल्स थोड़ा पीछे हट गए. फेड के नीति निर्माताओं ने कहा कि वे 2023 के अंत तक अपनी बेंचमार्क अल्पकालिक दर बढ़ाएंगे, जो कई उपभोक्ता और व्यावसायिक ऋणों को प्रभावित करती है. उन्होंने पहले अनुमान लगाया था कि 2024 से पहले कोई दर वृद्धि नहीं होगी.
रंगनाथन ने कहा कि जहां धातु के नाम में मुनाफावसूली देखी गई, वहीं दोपहर के कारोबार में उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र के दौरान हमने सीमेंट और आईटी में खरीदारी की गहरी दिलचस्पी देखी गई.
एशिया के बाजारों में शंघाई और हांगकांग में शेयर सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. जबकि सियोल और टोक्यो लाल निशान पर रहे. इधर यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 फीसदी बढ़कर 74.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।