Stock Market: शेयर बाजार की गुरुवार को शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. इस दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52,514 के स्तर पर खुला और खुलने के साथ ही इसमें तेजी देखने को मिली. कुछ ही देर में सेंसेक्स 52,564 के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 50 अंक ऊपर पर खुला है. इससे पहले बुधवार को दोनों अहम शेयर सूचकांक लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए थे.
एशियाई बाजारों में मजबूती
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. चीन के शंघाई कंपोजिट को छोड़कर एशिया के बाकी शेयर बाजारों में मजबूती का रुझान है. जापान के निक्केई सूचकांक में 0.1% से कम की मामूली मजबूती है. हांगकांग के हैंगसेंग में लगभग 0.2% की बढ़त के साथ ट्रेड हो रहा है. चीन के शंघाई कंपोजिट में लगभग 0.15% की गिरावट है. कोरिया के कोस्पी में लगभग आधा पर्सेंट की मजबूती है. ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डिनरी में भी 0.1% से कम की मामूली मजबूती है.
बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बाजार में बुधवार को मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. बाजार के दोनों अहम शेयर सूचकांक लगभग आधा पर्सेंट की गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 282 अंक लुढ़ककर 52,306 के स्तर पर रहा था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 85 अंकों की गिरावट के साथ 15,687 के स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 22 शेयरों में गिरावट रही जबकि निफ्टी के 16 शेयरों में मजबूती देखने को मिली थी. मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.18% गिरा, जबकि स्मॉल कैप में 0.50% की कमजोरी आई. सेक्टर इंडेक्स में निफ्टी ऑटो (0.46%) को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में कमजोरी रही. सबसे ज्यादा 1.13% की गिरावट निफ्टी मेटल इंडेक्स में रही थी.
L&T, कोटक बैंक, HDFC, ICICI बैंक और TCS के शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स पर दबाव बना था. हालांकि RIL और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के बीच बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी. निफ्टी 90 अंक ऊपर 15,862 के स्तर पर खुला था. वहीं सेंसेक्स की भी शुरुआत मजबूत रही थी. यह 324 अंक की मजबूती के साथ 52,912 पर खुला था. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली थी.