टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज Tata Consultancy Services (TCS) का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को 13 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बाद इस अहम मुकाम पर पहुंचने वाली TCS दूसरी कंपनी बन गई है.
BSE पर कारोबार बंद होने पर TCS का मार्केट कैपिटलाइजेशन (mcap) 13,14,051.01 करोड़ रुपये हो गया. BSE पर कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 2.32 फीसदगी चढ़कर 3,552.40 रुपये पर पहुंच गए और इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.
कारोबार के दौरान TCS के शेयर 2.54 फीसदी तक चढ़कर 3,560.25 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर चले गए थे.
TCS ने इस साल जनवरी में 12 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटलाइजेशन का आंकड़ा हासिल किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13,71,823.79 करोड़ रुपये है.
इस साल अब तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर 23.76% चढ़ चुके हैं.
Published - August 17, 2021, 07:07 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।