सेंसेक्स 60,836 और निफ्टी 18,197 के स्तर तक गया. बाजार लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 452 पॉइंट यानी 0.75% बढ़कर 60,737 पर और निफ्टी 170 पॉइंट यानी 0.94% की तेजी के साथ 18,162 के स्तर पर बंद हुआ था
MapMyIndia IPO: डिजिटल मैप मेकर मैपमायइंडिया (MapmyIndia) ने पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) को दस्तालवेज सौंप दिए है. कंपनी ने IPO के जरिये 1200 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. कंपनी ने जमा करवाए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों और एक प्रमोटर द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी.
OFS में रश्मि वर्मा द्वारा 30,70,033 इक्विटी शेयरों की बिक्री, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक पीटीई लिमिटेड द्वारा 20,26,055 इक्विटी शेयरों तक और जेनरिन कंपनी लिमिटेड द्वारा 10,27,471 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है.
MapMyIndia, जिसे CE Info Systems के नाम से भी जाना जाता है. इस कंपनी को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी Qualcomm और जापानी डिजिटल मैपिंग Zenrin का समर्थन हैं.
नई दिल्ली स्थित MapMyIndia उन्नत डिजिटल मानचित्र, भू-स्थानिक सॉफ़्टवेयर और स्थान-आधारित इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) प्रौद्योगिकियों की अग्रणी प्रदाता है.
यह MapmyIndia और Mappls ब्रांडों के तहत डिजिटल मैप डेटा, सॉफ्टवेयर और IoT की एक श्रृंखला में उत्पाद, प्लेटफॉर्म, एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और समाधान प्रदान करती है. कंपनी के ग्राहकों में PhonePe, Flipkart, Yulu, HDFC Bank, Airtel, Hyundai, MG Motor, Avis, Safeexpress और Goods and Service Tax Network (GSTN) शामिल हैं.
ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, Apple कंपनी के ऐपल मैप्स के लिए भी कंपनी सर्विस प्रदान करती है. इसले अलावा पेटीएम, फोनपे, या मैकडॉनल्ड्स, ग्रोफर्स, Cars24 जैसे ई-कॉमर्स फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी मैपमायइंडिया मैप्स का उपयोग करते हैं. SBI ब्रांच लोकेटर, बजाज फिनसर्व, प्रसार भारती DTH डीलर लोकेटर जैसी कंपनियों के स्टोर लोकेटर उसी का उपयोग करते हैं.