मैक्रोटेक डेवलपर्स को दूसरी तिमाही में 223 करोड़ रुपये का मुनाफा

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 2,201.66 करोड़ रुपये हो गई.

Macrotech Developers Q2 profit at Rs 223cr; plans to raise up to Rs 4,000 cr

कंपनी को एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही में 362.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

कंपनी को एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही में 362.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 223.36 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने प्रतिभूतियों को जारी करने के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा भी की है.

कंपनी को एक साल पहले 2020-21 की समान तिमाही में 362.58 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 2,201.66 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 988.18 करोड़ रुपये थी.

बोर्ड ने प्रतिभूतियों को जारी करने के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “पिछले 9 महीनों में हाउसिंग मार्केट में मजबूती आइ है.” संपत्ति सृजक के साथ-साथ रोजगार सृजनकर्ता के रूप में आवास की दीर्घकालिक क्षमता को अब सभी हितधारकों द्वारा अच्छी तरह से पहचाना जा रहा है.

लोढ़ा ने कहा, “इस मजबूत वृद्धि को हासिल करने के लिए, हमने हमारे आईपीओ के बाद से कम समय में, जहां हमारी सीमित या कोई उपस्थिति नहीं है एसे पुणे और एमएमआर के सूक्ष्म बाजारों में 5 जेडीए (संयुक्त विकास समझौता) परियोजनाओं को जोडा हैं.”

9 अप्रैल को बंद हुआ था आईपीओ

कंपनी का IPO 7 अप्रैल को खुला था और 9 अप्रैल को बंद हुआ था. कंपनी ने इस IPO के लिए 3.64 करोड़ शेयर जारी किए थे, जबकि इसे 4,94,64,480 इक्विटी शेयर के लिए आवेदन मिले . लोढ़ा डेवलपर्स के IPO को रिटेल इनवेस्टर्स ने केवल 40 फीसदी सब्सक्राइब किया. कंपनी ने रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 1,78,98,551 शेयर रिजर्व किया था, जबकि कंपनी को केवल 71,82,510 शेयर के लिए बोलियां मिलीं. इस IPO से कंपनी ने 2,500 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. रियल एस्टेट कंपनी का यह IPO पूरी तरह सब्सक्राइब होने में तो कामयाब रहा, लेकिन बिडिंग के अंतिम दिन तक ये IPO केवल 1.36 गुना यानी 136 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ था. जबकि इस साल अब तक सभी IPOs को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. लोढ़ा डेवलपर्स का आईपीओ वर्ष 2021 में अब तक सबसे कम सब्सक्राइब होने वाला पब्लिक इश्यू रहा.

ट्रंप टॉवर्स और ग्रोसेवनर स्कॉयर के जाना जाता है लोढ़ा ग्रुप

लोढ़ा ग्रुप को मुंबई में ट्रंप टॉवर्स (Trump Towers) और लंदन में ग्रोसेवनर स्कॉयर (Grosvenor Square) जैसे लग्जरी प्रोजेक्टस के लिए जाना जाता है. 2020 तक कंपनी ने 7.72 करोड़ वर्गफुट में 91 प्रोजेक्ट्स पूरे कर लिए हैं. 36 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जबकि 18 प्रोजेक्ट्स अभी प्लान में हैं.

Published - October 22, 2021, 12:39 IST