पहली और सबसे बड़ी गलती लोगों की बनाए गए बजट को फॉलो न करने की होती है. अक्सर लोग महीने की शुरुआत में ही अपना बजट तैयार कर लेते हैं, लेकिन उसको पूरी तरह से फॉलो नहीं कर पाते हैं.
M-Cap: 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में से सात ने पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 1,31,173.41 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिसमें एचयूएल और टीसीएस सबसे बड़े लाभ के रूप में सामने आए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और विप्रो ने भी अपने बाजार मूल्यांकन में वृद्धि देखी है, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई को नुकसान हुआ है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण (m-cap) 50,234.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,016.63 करोड़ रुपये हो गया. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 35,344.44 करोड़ रुपये बढ़कर 13,15,919.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
बजाज फाइनेंस का वैल्युएशन 30,442.29 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,782.58 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इंफोसिस 8,335.27 करोड़ रुपये बढ़कर 7,34,755.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी का मूल्यांकन 3,512.87 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,729.99 करोड़ रुपये और विप्रो का मूल्यांकन 2,385.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,632.11 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 919.22 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 13,60,571.28 करोड़ रुपये हो गया. इसके विपरीत, एसबीआई का मूल्यांकन 21,776.05 करोड़ रुपये घटकर 3,63,187.07 करोड़ रुपये हो गया.
आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 16,854.73 करोड़ रुपये घटकर 4,71,497.28 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,947.03 करोड़ रुपये घटकर 8,37,756.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.