देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) में पिछले हफ्ते संयुक्त रूप से 81,250.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) रही है.
शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में केवल रिलायंस इंडसट्रीज लि. (RIL) तथा इंफोसिस को बाजार पूजीकरण के मामले में नुकसान हुआ.
TCS, HDFC बैंक फायदे में रहे
बाकी 8 कंपनियों में TCS, HDFC बैंक, हिदुस्तान यूनिलीवर लि., HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लाभ में रहे.
TCS का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 34,623.12 करोड़ रुपये उछलकर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़ रुपये रहा.
HDFC का मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) 13,728.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये रहा.
ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 4,428.5 करोड़ रुपये बढ़कर 4,19,776.85 करोड़ रुपये हो गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एमकैप 4,239.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,679.59 करोड़ रुपये रहा.
बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकण पिछले सप्ताह 2,797.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,31,436 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी बैंक का एमकैप 1,323.64 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,80,174.61 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : ट्रेन से इस राज्य में करने जा रहे हैं सफर तो जरूर जान लें ये नया नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
RIL का मार्केट कैप घटा
इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 40,033.57 करोड़ रुपये घटकर 12,24,336.42 करोड़ रुपये तथा इंफोसिस की बजार हैसियत 639.11 करोड़ रुपये घटकर 5,76,228.85 करोड़ रुपये पर आ गई.
पिछले सप्ताह, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 424.11 यानी 0.86 प्रतिशत मजबूत हुए.
शीर्ष 10 मूल्वान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे ऊपर रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., HDFC, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का स्थान रहा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।