image: unsplash, अपने ट्वीट में EPFO ने कहा कि यह प्रोसेस अभी पाइपलाइन में है. बहुत जल्दी यह सबके सामने होगी.अकाउंट में एक साथ ब्याज के पैसे को जमा किया जाएगा.
LIC IPO News: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के प्रस्तावित IPO में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. सरकार ने LIC के IPO के लिए 10 इन्वेस्टमेंट बैंकों का चयन कर लिया है. इन बैंकों में गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, SBI कैपिटल मार्केट, JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, नोमुरा, बोफा सिक्योरिटीज, JP मॉर्गन इंडिया, ICICI सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल शामिल हैं. अंग्रेजी दैनिक बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस बात की खबर दी है. LIC के IPO से सरकार को बजट में विनिवेश से जुटाई जाने वाली पूंजी का टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी. LIC के IPO को मैनेज करने के लिए 16 बैंकों ने दावेदारी पेश की थी, जिसमें 7 ग्लोबल और 9 घरेलू बैंक शामिल हैं.
माना जा रहा है कि LIC का IPO देश के इतिहास का सबसे बड़ा इश्यू साबित होगा. सरकार LIC में स्टेक बेचकर 80,000-90,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. मौजूदा फिस्कल ईयर के लिए सरकार ने 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य तय किया है. ऐसे में अगर सरकार LIC के इश्यू से उम्मीद के मुताबिक पूंजी जुटाने में सफल रहती है तो अपने विनिवेश लक्ष्य का आधे से ज्यादा हिस्सा उसे हासिल हो जाएगा.
निवेशकों को लुभाने के लिए रोडशो
सरकारी पैनल, ऑल्टरनेटिव मैकेनिज्म ऑन स्ट्रैटेजिक डिसइन्वेस्टमेंट के LIC के बेचे जाने वाले स्टेक को तय किए जाने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि दो हिस्सों में LIC की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी.
मौजूदा फिस्कल में सरकार की योजना 34.83 लाख करोड़ रुपये का खर्च करने की है, इसमें 5.54 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च भी शामिल है.
आने वाले महीनों में सभी प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर्स पर एक रोडशो किया जाएगा. इन रोडशो में सरकार इन्वेस्टर्स को LIC के इश्यू में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
LIC की एक सब्सिडियरी सिंगापुर में है, जबकि इसके ज्वॉइंट वेंचर बहरीन, केन्या, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरबिया और बांग्लादेश में हैं.