देश में सजावटी सामानों की बिक्री करने वाली बड़ी कंपनी SJS एंटरप्राइजेज अपना IPO पेश कर के 800 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इससे जुड़ी 9 अहम बातें जान लें.
ऑफर 1 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसके लिए बिडिंग 3 नवंबर को खत्म हो जाएगी. एंकर बुक के लिए ऑफर एक दिन पहले 31 अक्टूबर को खुल जाएगा.
कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 531-542 रुपये प्रति शेयर तय किया है. फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी.
निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयर और आगे उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड के हाई एंड के हिसाब से उन्हें कम से कम 14,634 रुपये के साथ बिड लगाना होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 1,90,242 रुपये के 351 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पेश किया जा रहा है. इसमें 710 करोड़ रुपये एवरग्राफ होल्डिंग्स और 90 करोड़ रुपये KA जोसफ की ओर से जारी किए जाएंगे.
IPO से जुटाए गए फंड में से कुछ भी कंपनी की किताबों में दर्ज नहीं होगा.
ऑफर का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. करीब 35 प्रतिशत रिटेल और बाकी 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा जाएगा.
SJS देश की बड़ी डेकोरेटिव एस्थेटिक कंपनी है. इसका ‘डिजाइन-टू-डिलीवरी’ सॉल्यूशन ऑटोमोटिव और कंज्यूमर अप्लायंस इंडस्ट्री को कई तरह के ऑफर देता है. कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जो बेंगलुरू और पुणे में हैं.
वित्त वर्ष 2021 में इसका मुनाफा बढ़त के साथ 41.28 करोड़ रुपये पहुंच गया था, जो वित्त वर्ष 2019 में 37.60 करोड़ रुपये था. कुल आय 240.76 करोड़ रुपये से घटकर 221.27 करोड़ रुपये पर आ गई थी. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में इसने 9.49 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. रेवेन्यू 75.29 करोड़ रुपये था.
इशू की लीड बुक मैनेजर एक्सिस कैपिट, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और IIFL सिक्योरिटीज होंगी. लिंक इनटाइम इसकी रजिस्ट्रार होगी.
इशू का अलॉटमेंट 10 नवंबर तक तय होगा. रिफंड की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी. इक्विटी शेयर 12 नवंबर से सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट किए जाएंगे. कंपनी स्टॉक मार्केट में 15 नवंबर को कदम रख सकती है.