इस हफ्ते घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों (Stock Market) ने बहुत छोटी बढ़त दर्ज की है. गुरुवार, 9 सितंबर, 2021 को सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग डे के दौरान सेंसेक्स 175 अंक या 0.30% बढ़कर 58,305 अंक पर बंद हुआ. वही NIFTY50 इंडेक्स 45 अंक या 0.26% बढ़कर 17,369 पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ बीएसई मिडकैप इंडेक्स ने ब्रॉडर मॉर्केट के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. जो कि गुरुवार को 323 अंक या 1.33% बढ़कर 24,705 पर बंद हुआ था. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 339 अंक या 1.24% की बढ़त देखने को मिली है.
इस हफ्ते पोस्टिव ग्लोबल मार्किट क्लू के चलते बेंचमार्क सूचकांक सोमवार, 6 सितंबर, 2021 को अच्छी शुरुवात लेने में कामयाब हुए थे. कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा, जापान और चीन में अधिक प्रोत्साहन की बातचीत के कारण फेड रिजर्व द्वारा निरंतर इकनोमिक सपोर्ट की उम्मीद ने ग्लोबल शेयरों को बढ़ावा दिया. बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी (S&P) बीएसई सेंसेक्स 166 अंक या 0.29% की बढ़त लेकर 58,296 पर पहुंच गया था. साथ ही निफ्टी 50 इंडेक्स 54 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 17,377 पर आ गया था.
बेंचमार्क इंडेक्स तीन दिन की लागर बढ़त के बाद मंगलवार, 7 सितंबर, 2021 को लगभग सपाट क्लोज हुआ था. वही बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी (S&P) बीएसई सेंसेक्स 17 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 58,279 पर बंद हुए थे.
बुधवार, 8 सितंबर, 2021 को मार्किट के वोलेटाइल रहने के बाद इक्विटी सूचकांक सपाट हो गए थे. एसएंडपी (S&P) बीएसई सेंसेक्स 29 अंक या 0.05% गिरकर 58,250 पर बंद हुए थे. वही बुधवार को निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अंक या 0.05% गिरकर 17,353 पर बंद हुआ था.
घरेलू इक्विटी बैरोमीटर गुरुवार, 9 सितंबर, 2021 को बढ़त लेकर बंद हुए हैं. बैरोमीटर इंडेक्स, एसएंडपी (S&P) बीएसई सेंसेक्स, 54 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 58,305 अंक पर पहुँच गया है. साथ ही NIFTY50 इंडेक्स 15 अंक या 0.09% बढ़त के साथ, निफ़्टी की इस हफ्ते की क्लोजिंग 17,369.25 अंक पर हुई है. आपको बता दें इस हफ्ते गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे थे.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि 27 अगस्त, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार $ 16.663 बिलियन बढ़कर $ 633.558 बिलियन के रिकॉर्ड हाईएस्ट लेवल पर पहुँच गया है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया है. जिसका मुख्य कारण स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) होल्डिंग्स में वृद्धि होना है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 27 अगस्त, 2021 को देश की SDR होल्डिंग 17.866 बिलियन डॉलर से बढ़कर 19.407 बिलियन डॉलर हो गई है.
आंकड़ों से पता चलता है कि सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) का एक मेजर कॉम्पोनेन्ट $1.409 बिलियन से गिरकर $571.6 बिलियन हो गया है. साथ ही सोने का रिज़र्व 192 मिलियन डॉलर से बढ़कर 37.441 बिलियन डॉलर हो गया है. आईएमएफ (IMF) के साथ देश की रिज़र्व पोजीशन सप्ताह में 14 मिलियन डॉलर से बढ़कर 5.11 बिलियन डॉलर हो गई है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 10,683 करोड़ रुपये के बजट के साथ मैन मेड फाइबर (MMF) परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स और टेक्निकल टेक्सटाइल के 10 खंडों/उत्पादों के लिए 10,683 करोड़ रुपये की पीएलआई (PLI) योजना को मंजूरी दी है. इस योजना से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
यह अनुमान है कि पांच वर्षों की अवधि में टेक्सटाइल्स के लिए पीएलआई (PLI) योजना से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश होगा. इस योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का क्युमुलेटिव टर्नओवर हासिल किया जाएगा और साथ ही इस क्षेत्र में 7.5 लाख से अधिक रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।