दलाल स्ट्रीट पर जहां IPO की बारिश हो रही है. वहीं पांच कंपनियां इसके जरिए 13,187.36 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं. अलग-अलग IPO को लेकर कई लोग इस उलझन में भी हो सकते हैं कि किस पर अधिक भरोसा किया जा सकता है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम और विशेषज्ञों की सलाह पर इसका समाधान निकाला जा सकता है. इस समय एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) और फिनो पेमेंट्स बैंक का IPO सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुला है. जबकि एसजेएस एंटरप्राइजेज, सिगाची और पॉलिसीबाजार ऑपरेटर पीबी फिनटेक आज खुलने जा रहे हैं.
ग्रे मार्केट ट्रैकर्स के मुताबिक मौजूदा पांच IPO में से सिर्फ चार ही सक्रिय हैं. स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (नायका) का IPO आज बंद हो गया और शुक्रवार 29 अक्टूबर तक इसे 4.82 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके ग्रे मार्केट शेयरों में 1,125 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड पर 600 रुपये या 53.3% का भारी प्रीमियम है.
स्वतंत्र बाजार विशेषज्ञ अंबरीश बालिगा ने नायका के IPO पर जोर दिया है क्योंकि इसमें काफी लाभ मिलने की संभावना है. इनका मानना है, ‘नायका (सौंदर्य, व्यक्तिगत देखभाल और फैशन प्रोडक्ट) एक उच्च विकास क्षेत्र है जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ा है. पिछले साल भर में इसका काफी विस्तार हुआ है और मूल्यांकन भी बढ़ा है.’
दूसरी ओर स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों का ग्रे मार्केट में कारोबार नहीं होता है. जबकि शुक्रवार 29 अक्टूबर तक इसके IPO को 51% सब्सक्राइब किया गया. एंजेल वन की ज्योति रॉय का मानना है कि मजबूत विकास संभावनाओं के बावजूद मूल्यांकन प्रीमियम को सही नहीं ठहराया है. उन्होंने कहा, “फाइनो पेमेंट्स बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2019-21 के बीच कुल रेवेन्यू में 46% सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) दर्ज किया है. साथ ही इस साल पहली बार 20 करोड़ रुपये का मुनाफा भी लिया है.
(इस लेख में की गई सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा की गई हैं. मनी9 और उसका प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।