अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 19.5 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,722 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिलता है कि मंगलवार को दलाल स्ट्रीट नकारात्मक शुरुआत का रुख कर सकता है. वॉल स्ट्रीट पर एक और भारी गिरावट के बाद मंगलवार की सुबह हांगकांग के शेयर निगेटिव में खुले. डेल्टा वायरस संस्करण के तेजी से फैलने की आशंका बढ़ने के चलते सरकारें रोकथाम के उपायों को फिर से लागू कर रही हैं. इसके चलते शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.68% गिर गया.
हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
निर्मल बांग सिक्योरिटीज के नीरव छेदा के अनुसार
ल्यूपिन खरीदें, लक्ष्य 1230, स्टॉप लॉस 1150
एसआरएफ खरीदें, लक्ष्य 8200, स्टॉप लॉस 7600
कोल इंडिया खरीदें, लक्ष्य 156, स्टॉप लॉस 141
Niftytriggers.com के मनीष शाह के मुताबिक
डॉ लाल पैथलैब्स खरीदें, लक्ष्य 3550-3650, स्टॉप लॉस 3350 रुपये
यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदें, लक्ष्य 680-705 रुपये, स्टॉप लॉस 640
एम एंड एम फिन बेचें, लक्ष्य 152-148 रुपये, स्टॉप लॉस 161 रुपये
(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं। Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)
Published - July 20, 2021, 09:24 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।