अपसाइड की बात करें तो 18 हजार का आंकड़ा मार्केट में तेजी के लिए ट्रिगर लेवल हो सकता है. इस स्तर से एक स्थायी कदम नवंबर 2021 के दौरान बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है
Stock Market: सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 इंडेक्स फ्यूचर्स के कारोबार से संकेत मिलता है कि शुरुआती चरण में निफ्टी 28 अंक चढ़ सकता है. विदेशी और एशियाई शेयर मिश्रित कारोबार कर रहे हैं. बीते दिनों से बाजार में तेजी के बीच निवेशकों ने अच्छी कमाई की है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हम आपको ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी अच्छी कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव के मुताबिक
बायोकॉन | खरीदें | स्टॉप लॉस: 332 रुपये | कीमत लक्ष्य: 352 रुपये
इंडिया सीमेंट्स | खरीदें | स्टॉप लॉस: 194 रुपये | कीमत लक्ष्य: 220 रुपये
गेल | खरीदें | स्टॉप लॉस: 138 रुपये | कीमत लक्ष्य: 160 रुपये
(अस्वीकरण: इस कहानी में सिफारिशें संबंधित शोध और ब्रोकरेज फर्म द्वारा हैं. मनी 9 और उसके प्रबंधन उनकी निवेश सलाह के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें.)