Stock Market: मजबूत वैश्विक संकेतों को देखते हुए मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के हरे निशान पर खुलने की संभावना है. पिछले सत्र में, इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्च स्तर से फिसलकर सपाट पर बंद हुए थे. इसकी वजह मुख्य रूप से आईटी और धातु शेयरों में मुनाफावसूली और बैंकिंग काउंटरों में खरीदारी रही थी. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरी गिरावट दर्ज करते हुए 13.50 अंक या 0.03% की गिरावट के साथ 52,372.69 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 2.80 अंक या 0.02% बढ़कर 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ.
हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 9 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी शानदार कमाई करा सकते हैं. आपको बस इन स्टॉक्स पर नजर रखने की जरूरत है.
ओएनजीसी खरीदें, स्टॉप लॉस 114 रुपये, टारगेट प्राइस 126 रुपये
सन फार्मा खरीदें, स्टॉप लॉस 650 रुपये, टारगेट प्राइस: 710 रुपये
निफ्टी ट्रिगर्स के मनीष शाह के अनुसार
हिंडाल्को खरीदें, स्टॉप लॉस 380 रुपये, टारगेट प्राइस 395-401 रुपये
एयू बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1,150 रुपये, टारगेट प्राइस 1250-1289 रुपये
बीपीसीएल बेचें, स्टॉप लॉस 457 रुपये, टारगेट प्राइस 442-435 रुपये
(Disclaimer: विशेषज्ञों या ब्रोकरेज द्वारा स्टॉक की सिफारिशें स्वयं की हैं और वेबसाइट या उसके प्रबंधन की नहीं हैं. Money9.com बाजार सहभागियों को सलाह देता है कि कोई भी खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें.)