अगर किसी कंपनी के प्रमोटर अपनी फर्म के शेयरों की खुले मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं तो आप ऐसी कंपनी में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं. स्मॉलकैप फर्म मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) एक ऐसी ही कंपनी है जिसके प्रमोटरों ने लगातार अपनी कंपनी के शेयरों की खरीदारी की है. BSE पर मौजूद डेटा से पता चल रहा है कि पराग के शाह, ध्रुवी एम शाह और मणि पी शाह ने मिलकर गुजरे एक साल में अपनी कंपनी के 14 करोड़ से ज्यादा शयरों की खरीदारी की है.
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) के शेयर सोमवार 13 सितंबर को 75.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे जो कि 24 मार्च 2020 के 14.80 रुपये के लेवल से 403 फीसदी ज्यादा है. दूसरी ओर, बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 119% चढ़कर 58,227 रुपये पर पहुंच गया था.
BSE पर मौजूद आंकड़ों से पता चल रहा है कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पास 30 जून तक मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) के 30 लाख शेयर यानी 1.21 फीसदी स्टेक था. दूसरी ओर, मार्केट के धुरंधर और अरबपति कारोबारी राधाकिशन दमानी के भाई गोपीकिशन एस दमानी के पास इस कंपनी के 33.21 लाख शेयर यानी 1.34 फीसदी हिस्सेदारी है.
मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो कि पूरे भारत में प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेजिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कमर्शियल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स जैसी सेवाएं देती है.
31 मार्च 2021 तक कंपनी के पास 762.15 करोड़ रुपये की EPC ऑर्डर बुक थी, इन प्रोजेक्ट्स को अगले 3 साल के दौरान पूरा किया जाना है.