IPO: ट्रैवल प्लेटफॉर्म इक्जिगो (ixigo) का संचालन करने वाली ल ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने IPO के जरिए 1,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, IPO में 750 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 850 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) शामिल है. OFS के एक हिस्से के रूप में सैफ पार्टनर्स इंडिया 4 इक्जिगो में अपने 550 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स 200 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और आलोक वाजपेयी एवं रजनीश कुमार 50-50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. कंपनी में इस समय सैफ पार्टनर्स की 23.97, माइक्रोमैक्स की 7.61, आलोक बाजपेयी की 9.18 और रजनीश कुमार की 8.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
जानें कंपनी के बारे में
Ixigo की शुरुआत 2007 में आलोक वाजपेयी और रजनीश कुमार ने की थी. इसका मुकाबला Easymytrip, यात्रा और Booking.com जैसी कंपनियों से है.
Ixigo अपने यूजर्स को फ्लाइट, ट्रेन, बस, कैब, होटल और डेस्टिनेशंस के बारे में रियल-टाइम प्राइस और अवलेबिलिटी के बारे में बताता है. आप अपने ट्रिप को बुक करने के साथ उसे ट्रैक भी कर सकते हैं.
आलोक वाजपेयी कंपनी के को-फाउंडर, चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO हैं. उन्होंने IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी की डिग्री ली है. उन्होंने INSEAD से MBA भी किया है.
उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर अपना करियर शुरू किया और फ्रांस के एमाडस (Amadeus) में सिस्टम एवं नेटवर्क इंजीनियर के तौर पर काम करते थे.
कंपनी के दूसरे को-फाउंडर रजनीश कुमार Ixigo के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और ग्रुप CPTO हैं. रजनीश ने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है.
रजनीश ने भी फ्रांस में Amadeus में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के तौर पर काम किया है.