Share Market के एनलिस्ट ने एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) में 29% तक की तेजी उस समय देखी, जब आईटीसी लिमिटेड को 30 जून, 2021 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,343.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. इस दौरान कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 2,567.07 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया. आईटीसी का शेयर (ITC Share Price) मंगलवार दोपहर 208.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
आईटीसी के मुताबिक, उसका राजस्व 35.91% सालाना से बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कारोबार में आ रही दिक्कतों के बावजूद कंपनी के पास “परेटिंग सेगमेंट में मजबूत रिबाउंड” है.
कंपनी के शेयरों में बहुत कम रही है बढ़त
वर्ष 2021 में अब तक आईटीसी के शेयरों में मुश्किल से ही उछाल आया है. अगर साल-दर-साल के आधार पर देखें तो 23 जुलाई तक आईटीसी के शेयर सिर्फ 1% बढ़कर 212.35 रुपये पर पहुंचे हैं. जबकि इसी समयसीमा में देखें तो बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स करीब 11% तक बढ़ा है. ऐसे में अगर देखें तो कोरोना महामारी से जो परेशानियां सभी कंपनियों के बिजनेस और आय में देखी जा रही हैं, उनमें आईटीसी सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रही है. इसी का नतीजा कंपनी की आय पर देखा जा सकता है. फाइनेंशियल ईयर 2021 में कंपनी की आय में काफी गिरावट देखने को मिली है.
31 मार्च, 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14% YoY से घटकर 13,389.80 करोड़ रुपये ही रह गया. आईटीसी के खराब प्रदर्शन से उन 4 लाख से ज्यादा नए छोटे निवेशकों को बेहद नुकसान हुआ, जिन्होंने शानदार रिटर्न पाने के चक्कर में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी में निवेश किया था. बता दें कि 30 जून तक कंपनी में 25,84,930 रिटेल इंनवेस्टर थे.
क्या आपको अभी करना चाहिए निवेश?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक, आईटीसी को भले ही कम मुनाफा हुआ है, लेकिन सिगरेट के कारोबार में पहली तिमाही का प्रदर्शन तेजी से आगे बढ़ा है. प्रबंधन ने कोरोना महामारी के दौरान भी काफी पॉजिटिव एप्रोच दिखाई है. ऐसे में आईटीसी से आने वाले समय में अच्छे नतीजों की उम्मीद की जा सकती है. उनके मुताबिक, आईटीसी के लिए वह खरीदारी की सलाह देते हैं. आईटीसी के लिए 275 रुपये के थोड़ा ज्यादा का टार्गेट रखा जा सकता है.
इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली और सीएलएसए दोनों आईटीसी पर क्रमशः 251 रुपये और 265 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, सिगरेट की मांग सालाना 33% बढ़ी है. इसके आंकड़े 24-28% के साथ अनुमान से बेहतर आए हैं.
इधर एडलवाइस सिक्योरिटीज की आईटीसी पर 241 रुपये के टार्गेट के साथ ‘होल्ड’ की सलाह है. उनके मुताबिक सिगरेट की खपत 32% बढ़ी है. जबकि सुगंध, मसाले, स्नैक्स, अगरबत्ती और डेयरी उत्पादों के एफएमसीजी सेगमेंट के राजस्व में सालाना 10.4% की वृद्धि हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।