चीन में अचानक हुए बिजली संकट पैदा होने से दलाल स्ट्रीट पर कोल इंडिया गुलजार हो रहा है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में राज्य द्वारा संचालित फर्मों के शेयरों में 11.5% की वृद्धि हुई है, ऐसे समय में जब बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स के दबाव में हैं और निफ्टी 50, 1% से अधिक टूट गया है. कोल इंडिया में ये रैली अंतर्राष्ट्रीय कोयले की कीमतों में तेजी और बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार में लगभग तीन साल के निचले स्तर की वजह से है.
कोयले की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, कोल की फ्यूचर प्राइस 210 डॉलर प्रति टन की नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो सालाना आधार पर 260% अधिक है. एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया, “यह चीन में कई फैक्टर की वजह से कम पावर सप्लाई के चलते है, क्योंकि देश का लक्ष्य एमिशन स्टैंडर्ड को हासिल करना है.” कोल इंडिया का मानना है कि अगले 4-6 महीनों में मौजूदा हालात बने रहेंगे.
भंडार
अंतरराष्ट्रीय संकट और इलेक्ट्रिसिटी की हाई डिमांड के साथ, सबसे बड़े माइनिंग रीजन में भारी बारिश कोयले के आपूर्ति संकट को और बढ़ा रही है. माइन (खदानों) में पानी भर जाने और जलजमाव वाली सड़कों ने पूरे ऑपरेशन को धीमा कर दिया है. CEA के डेटा से पता चलता है कि कोयले का भंडार घटकर 9.3 मिलियन टन हो गया है, जो अक्टूबर 2018 के बाद से सबसे कम है.
रिपोर्ट में कहा गया है, “बिजली संयंत्रों में कोयले के भंडार में पिछले एक साल में 73% की गिरावट आई है, जिससे 21 सितंबर 2021 तक लगभग 121GW उत्पादन क्षमता के साथ एक सप्ताह या उससे कम के भंडार के साथ रह गई है.”
डिस्पैच
कोल इंडिया ने FY22E में 740mnt का डिस्पैच टारगेट सेट किया है. हालांकि, मानसून और कोविड -19 की वजह से, कंपनी आंतरिक रूप से 710mnt-730mnt का लक्ष्य हासिल करना चाहती है. 99mnt इन्वेंट्री के साथ, उत्पादन लक्ष्य FY22E में 610mnt-650mnt हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है, “लक्ष्य को प्राप्त करने केलिए, कोल इंडिया को 1.8mnt / दिन से अधिक उत्पादन दर की आवश्यकता है. सितंबर -21 में, हालांकि, शुरुआती रुझान 1.71mnt / दिन की उत्पादन दर दिखाते हैं.”
ई-ऑक्शन
कोल इंडिया का अनुमान है कि कुल वॉल्यूम का 20% ई-ऑक्शन के माध्यम से पूरा किया जाएगा. ई- ऑक्शन के बिना, 250-300 बेसिस पॉइंट EBITDA मार्जिन कम हो सकता है. हालांकि, कंपनी को कुछ सेगमेंट में ई-ऑक्शन प्रीमियम 40 से 50% के बीच लगता है और इसके इसी तरह जारी रहने की संभावना है.
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने 240 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. क्योंकि इसे उम्मीद है कि कोल इंडिया पहले के 8% CAGR के मुकाबले FY21-FY24 के बीच 11% CAGR हासिल करेगी.
(डिसक्लेमर: इस आर्टिकल में रिकमेन्डेशन रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई हैं. मनी 9 और उसका मैनेजमेंट उनकी निवेश सलाह के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से सलाह लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।