IRCTC Share Split: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने गुरुवार को स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू पर 5 इक्विटी शेयरों में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अर्थात शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से 2 रुपये हो जाएगी. बोर्ड द्वारा शेयर स्प्लिट का प्रस्ताव रखने के बाद कंपनी के शेयर में गुरुवार को भारी उछाल देखने को मिला. इस उछाल के चलत शेयर ने कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आईआरसीटीसी का शेयर (IRCTC share price) 4.60 फीसद या 118.30 रुपये की बढ़त के साथ 2689.85 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 2727.95 रुपये का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर को छुआ. वहीं, एनएसई पर कंपनी का शेयर 4.73 फीसद या 121.75 रुपये की उछाल के साथ 2694 पर बंद हुआ है. शेयर में आज के उछाल से कंपनी का बाजार पूंजीकरण 43,037.60 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट से बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने और शेयरधारक आधार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे छोटे निवेशकों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें किफायती कीमत में शेयर मिल सकेंगे. स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की संख्या 25,00,00,000 से बढ़कर 125,00,00,000 हो जाएगीं.
IRCTC ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं. इस अवधि में कंपनी को 82.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 24.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
Published - August 12, 2021, 05:05 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।