IRCTC Share: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के शेयर में आज बंपर उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को 11 बजकर 36 मिनट पर यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 17.44 फीसद या 144 रुपये की बढ़त के साथ 969.80 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. बता दें कि आईआरसीटी का शेयर आज स्प्लिट हो गया है. इस शेयर की फेस वेल्यू स्टॉक स्प्लिट के बाद 10 रुपये से 2 रुपये हो गयी है. शेयर स्प्लिट में रिकॉर्ड डेट 29 अक्टूबर है. शेयर स्प्लिट के बाद इस शेयर में भारी उछाल देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि कंपनी के बोर्ड ने अगस्त 2021 में शेयर स्प्लिट का प्रस्ताव रखा था, जिसमें शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया था. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास 100 शेयर हैं, तो शेयर स्प्लिट के पास उसके डीमैट अकाउंट में 500 शेयर हो जाएंगे और शेयर की कीमत 20 फीसद रह जाएगी. इस तरह शेयर स्प्लिट के बाद कंपनी के वैल्यूएशन में कोई बदलाव नहीं होता है.
कंपनियां क्यों करती हैं स्टॉक स्प्लिट
जब शेयर की कीमत बहुत उच्च हो जाती है, तो वह शेयर छोटे निवेशकों की पहुंच से बाहर हो जाता है. ऐसे में कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करती हैं. इससे शेयर की कीमत घट जाती है और वह छोटे निवेशकों की पहुंच के अंदर आ जाता है. माना जाता है कि शेयर स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत में उछाल देखने को मिलता है.
लिस्टिंग के बाद से लगातार जारी है तेजी
आईआरसीटीसी के शेयर ने लगातार निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अक्टूबर 2019 में लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में भारी उछाल देखने को मिला है. शेयर स्प्लिट से पहले यह शेयर 6,000 रुपये के पार चला गया था. जिसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली. इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 77,440 करोड़ रुपये है.