IPO News: IPO को लेकर निवेशकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है और कंपनियां भी बाजार की तेजी और इन्वेस्टर्स से मिल रहे बढ़िया रेस्पॉन्स का फायदा उठाना चाहती हैं. इसी कड़ी में सितंबर में दो और कंपनियों के IPO आने वाले हैं. इनमें विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) और एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO 1 सितंबर को आ रहे हैं. दोनों कंपनियां IPO के जरिए कुल मिलाकर करीब 2,465 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में हैं.
अगस्त में देवयानी इंटरनेशनल, न्यूवोको विस्टास कॉरपोरेशन और कारट्रेड टेक समेत 8 कंपनियां अपने IPO ला चुकी हैं और इस तरह से इन कंपनियों ने कुल 18,243 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
मौजूदा फिस्कल में कुल 20 कंपनियों ने अपने IPO के जरिए 45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी जुटाई है. ये इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में 30 कंपनियों के जुटाए गए 31,277 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा रकम है.
मार्केट एनालिस्ट्स को लगता है कि आने वाले दिनों में भी IPO मार्केट में सरगर्मी रहेगी.
विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर का IPO
हेल्थकेयर चेन विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर और स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स के IPO 1 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और ये 3 सितंबर को बंद होंगे.
प्राइस बैंड
विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर के IPO का प्राइस बैंड 522-531 रुपये फिक्स किया गया है. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी.
लॉट साइज
इन्वेस्टर्स कम से कम 28 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद इतने ही शेयरों के गुणांक में और बोली लगाई जा सकती है. इस IPO में आपको प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से कम से कम 14,868 रुपये लगाने होंगे. रिटेल इन्वेस्टर्स अधिकतम 13 लॉट यानी 364 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इस तरह से 1,93,284 शेयरों के लिए आप बोली लगा सकते हैं.
इश्यू साइज
1,895.04 करोड़ रुपये के विजया डायग्नॉस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre IPO) के IPO में 3.56 करोड़ शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्रमोटर डॉ. सुरेंद्रनाथ रेड्डी 50,98,296 शेयरों की बिक्री करेंगे. इन्वेस्टर काराकोरम 2,94,87,290 शेयर और इन्वेस्टर केदारा कैपिटल ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड 11,02,478 शेयरों की बिक्री करेंगे.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) IPO
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि उसके IPO का प्राइस बैंड 603-601 रुपये रहेगा. स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का तीन दिन चलने वाला IPO 1 सितंबर को खुलेगा और ये 3 सितंबर को बंद होगा.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जबकि 200 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जाएंगी.
प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 100 करोड़ रुपये जुटाने के बाद Ami Organics ने अपने फ्रेश इश्यू साइज को 300 करोड़ रुपये से घटाकर 200 करोड़ रुपये कर दिया है.
569 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अपने IPO के प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से 569.63 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजी की जरूरतों और कर्ज को चुकाने में किया जाएगा.
इश्यू साइज का करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बकाया 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है.
एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO के लिए लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एंबिट प्राइवेट लिमिटेड और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं. एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।