IPO: ऑटो सहायक प्रमुख रोलेक्स रिंग्स का 731 करोड़ रुपये का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) 28 जुलाई को बाजार में आने के लिए तैयार है. रोलेक्स रिंग्स भारत में शीर्ष पांच फोर्जिंग कंपनियों में से एक है. कंपनी हॉट रोल्ड फोर्ज्ड और मशीन बेयरिंग रिंग्स और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाती है, जिनका इस्तेमाल सभी सेगमेंट में किया जाता है. कंपनी ऑटोमोटिव कंपनियों और एसआरएफ इंडिया, शेफ़लर इंडिया, टिमकेन इंडिया आदि जैसे प्रमुख असर वाले निर्माताओं को घरेलू और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है. फर्म के राजकोट में 3 विनिर्माण संयंत्र हैं, जिसमें 22 फोर्जिंग लाइनें. इनकी 1,44,750 एमटीपीए की क्षमता है.
ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जुलाई को खुलेगा और बिडिंग 30 जुलाई को बंद होगी. एंकर बुक, यदि कोई हो, इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी 27 जुलाई के लिए खुलेगी.
प्राइस बैंड गुजरात की कंपनी के लिए 880-900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
निवेशक न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों और गुणकों में बोली लगा सकते हैं, उसके बाद मूल्य बैंड के उच्च अंत में न्यूनतम बोली राशि 14,400 रुपये में अनुवाद कर सकते हैं. एक खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 208 शेयरों के लिए 1,87,200 रुपये में आवेदन कर सकता है.
731 करोड़ रुपये के सार्वजनिक प्रस्ताव में 56 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना और रिवेंडेल पीई एलएलसी द्वारा 675 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है.
फोर्जिंग कंपनी लंबी अवधि की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए नए निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग करेगी.
कुल प्रस्ताव का 50% से अधिक योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित नहीं किया गया है. खुदरा निवेशकों के लिए 35% तक और शेष 15% गैर-संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित किया गया है.
31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 18 में 719.54 करोड़ रुपये की तुलना में 616.33 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया.
यहां तक कि कोविड प्रेरित लॉकडाउन को देखते हुए इसका निचला स्तर भी गिर गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 52.94 करोड़ रुपये के कर के बाद लाभ दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2018 में 72.87 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.
इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल हैं. इस मुद्दे का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है.