इस साल अब तक शेयर बाजार में कई आईपीओ (IPO) आ चुके हैं. मार्केट में कुछ दिनों पहले तक जबरदस्त तेजी का दौर रहा है और सेंसेक्स 50,000 का अहम आंकड़ा पार कर चुका है. ऐसे में निवेशक जमकर आईपीओ में पैसा लगा रहे हैं. अब इस कड़ी में एक और IPO आने वाला है. सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन (Power Grid Corporation Of India) का IPO 29 अप्रैल को आने वाला है. यह आईपीओ 3 मई को बंद होगा.
अगर आप इस साल अब तक आए IPO में पैसा नहीं लगा पाए हैं तो अब आपके पास Power Grid के IPO में निवेश करने का मौका बन रहा है. इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी Power Grid ने इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Infrastructure Investment Trust-InvIT) उतारने की योजना बनाई है. किसी भी सरकारी कंपनी का यह अब तक का पहला InvIT आईपीओ होगा. इस लिहाज से पावरग्रिड का एक बड़ा आईपीओ होगा. इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी 7,700 करोड़ रुपये इस जरिए से जुटाना चाहती है.
क्या होता है InvIT?
InvIT एक कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम होती है जो कि म्यूचुअल फंड के जैसे काम करती है. इससे इंडिविजुअल्स और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को सीधे सड़क, ट्रांसमिशन लाइन्स और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में पैसा लगाने की इजाजत मिलती है. इससे निवेशक उस प्रोजेक्ट से होने वाली कमाई के हिसाब से रिटर्न हासिल करते हैं.
विनिवेश लक्ष्य 175 लाख करोड़ रुपये
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऐसे वक्त पर आईपीओ ला रही है जब सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए अपना विनिवेश लक्ष्य 175 लाख करोड़ रुपये रखा है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार LIC का भी आईपीओ लाने वाली है.
2.5 अरब डॉलर के IPO आए
इस साल के पहले तीन महीनों यानी जनवरी से लेकर मार्च तक भारत में 22 IPO आए हैं. इन आईपीओ से कंपनियों ने 2.5 अरब डॉलर जुटाए हैं. प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म EY की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाली तिमाही में भी ये मजबूत ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है. EY ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2021 की पहली तिमाही में कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और रिटेल, डायवर्सिफाइड इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, आटोमोटिव और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टरों में सबसे ज्यादा आईपीओ आए हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।