IPO: IPO की बारिश हो रही है. भारत का पहला बिलियन-डॉलर का टेक स्टार्टअप पब्लिक होने को तैयार है. Zomato ने लोकल इन्वेस्टमेंट कम्युनिटी के बीच ऐसा क्रेज पैदा किया, जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया है. एक्सचेंज पर Zomato ने एक शानदार शुरुआत की, स्टॉक NSE पर 116 रुपये पर खुला, जो उसके ऑफर प्राइज 76 रुपये का 52.6% है. यह पहले दिन 126 रुपये पर बंद हुआ यानी पहले ही दिन 66% का मुनाफा. इतना ही नहीं, पहले दिन Zomato का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इसने इसे IOC और BPCL से भी बड़ा बना दिया है. IPO की सफलता ने दूसरे भारतीय यूनिकॉर्न के पब्लिक होने का रास्ता बना दिया है.
जबकि भारतीय स्टॉक मार्केट अपने ऑल टाइम हाई के पास कारोबार कर रहे हैं, जोमैटो की लिस्टिंग घाटे में चल रहे टेक स्टार्टअप के लिए निवेशकों के ऐपेटाइट की एक बड़ी परीक्षा थी. जोमैटो का पहले दिन का परफॉर्मेंस अब भारत के अनप्रॉफिटेबल यूनिकॉर्न के नए टेक के लिए एक बैरोमीटर की तरह काम करेगा.
अगली लाइन में पेटीएम IPO के होने की उम्मीद है. पिछले हफ्ते Zomato के अपना IPO लॉन्च करने के ठीक दो दिन बाद, डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम ने ऑन रिकॉर्ड भारत के सबसे बड़े टेक IPO के लिए आवेदन किया. ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, यह IPO के जरिए $ 2.22 बिलियन तक जुटाने की योजना बना रहा है.
ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक ने खुद को एक पब्लिक लिमिटेड एन्टिटी में बदल लिया है और कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग से पता चला है कि वो IPO के माध्यम से 6,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
पॉलिसीबाजार, यूजर्स के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, पीबी फिनटेक की सहायक कंपनियों में से एक है.
हाल की न्यूज रिपोर्ट्स से यह भी पता चलता है कि कॉस्मेटिक ई-टेलर नायका इस साल के अंत तक या 2022 की शुरुआत में 3 बिलियन डॉलर से अधिक पर स्टॉक वैल्यूएशन एक्सचेंज पर लिस्ट होने की तैयारी में है.
Nykaa, जिसे आठ साल पहले स्थापित किया गया था, भारत में पब्लिक होने वाला पहला ऑनलाइन ब्यूटी मार्केट प्लेस होगा. पूर्व निवेश बैंकर फाल्गुनी नायर द्वारा स्थापित नायका, न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार पब्लिक ऑफर के साइज को $500 मिलियन और $700 मिलियन के बीच रखने की संभावना है.
अर्बन कंपनी, ऑन-डिमांड होम सर्विस प्रोवाइडर, जिसने पिछले महीने 255 मिलियन डॉलर का फंडिंग राउंड बंद कर दिया था, अपना IPO लाने की योजना बना रही है.
कंपनी, जिसे पहले अर्बनक्लैप के नाम से जाना जाता था, अगले 18-24 महीनों में पब्लिक होने की योजना बना रही है और इस प्रक्रिया की तैयारी के लिए आंतरिक रूप से काम करना शुरू कर दिया है.
न्यू-एज लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन स्टार्टअप डेल्हीवरी की भी इस साल दिसंबर और मार्च 2022 के बीच कभी भी भारत में पब्लिक होने की योजना है.
कंपनी के को-फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव साहिल बरुआ ने पिछले महीने मीडिया को बताया था “कंपनी अभी भी इसके साइज सहित कई मुद्दों पर काम कर रही है. हालांकि, यह देखते हुए कि हमारे पास पहले से ही हमारी बैलेंस शीट पर पर्याप्त कैश है, हम उम्मीद करते हैं कि $ 400-500 मिलियन रेंज में प्राइमरी इश्यू होगा”
मोबिक्विक भी IPO का रास्ता अपनाने के लिए तैयार है, हालांकि ये डिजिटल पेमेंट कंपनी यूनिकॉर्न नहीं है, जिसका वैल्यूएशन $ 70 मिलियन है. सिकोइया कैपिटल और बजाज फाइनेंस द्वारा समर्थित डिजिटल पेमेंट फर्म ने 1,900 करोड़ रुपये तक की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग(IPO) के लिए आवेदन किया है.
कंपनी की योजना प्राइमरी इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये और सेकेंडरी इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने की है ताकि कुछ मौजूदा स्टेकहोल्डर्स को आंशिक निकासी मुहैया कराई जा सके.
फ्लिपकार्ट और ओला अन्य भारतीय यूनिकॉर्न हैं जो इस कैलेंडर ईयर में फंड के लिए प्राइमरी मार्केट में टैप करने की संभावना रखते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।