IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट (DRHP) के मुताबिक फिनो पेमेंट्स बैंक ने मार्केट रेगुलेटर सेबी में अपने 1300 करोड़ के आईपीओ (IPO) के लिए शुरुआती दस्तावेजों को दाखिल कर दिया है. बैंक अपने आईपीओ के तहत 300 करोड़ के शेयर जारी करेगा और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 15,602,999 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे. फिनो पेमेंट्स बैंक आईपीओ के जरिए फंड जुटाकर उसका इस्तेमाल अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगा ताकि वो भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सके. बैंक का विचार है कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 60 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई जाए. अगर ये प्लेसमेंट पूरा हो जाता है तो आईपीओ के आकार में बदलाव आ जाएगा.
डिजिटल बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस
फिनो पेमेंट्स बैंक यानि एफपीबीएल एक शेड्यूल कमर्शियल बैंक में शुमार है, जो भारतीय बाजार में सेवा देने वाली डिजिटल बेस्ड फाइनेंशियल सर्विस है.
एक्सिस कैपिटल, सीएलएसए इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज को आईपीओ पर बैंक को सलाह देने के लिए निवेश बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है.