IPO: निकट भविष्य में आने वाले IPO में बोली लगाने वालों की मदद करने के लिए अब खुद नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनियां आगे आ रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां ऐसे लोगों को उधार देने के लिए 2 ट्रिलियन रुपये की बड़ी धनराशि जुटा रही हैं ताकि बोली लगाने वालो को कर्ज दिया जा सके. आने वाले दिनों में ऑनलाइन ब्यूटी स्टार्टअप नायका सहित कई कंपनियों के आईपीओ अभी बाजार में आने वाले हैं. जिसमें फिनो पेमेंट्स बैंक, पॉलिसीबाजार और एसजेएस एंटरप्राइजेज शामिल हैं. पांच कंपनियां IPO से 28 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच 31 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि आईपीओ रिलीज होने से पहले ही पूंजी की मांग बढ़ गई है और फंडिंग की लागत 10 प्रतिशत से 13 प्रतिशत हो गई है.
क्लाइंट्स इस बात की शिकायत कर रहे
रिपोर्ट में एक ब्रोकरेज अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि क्लाइंट्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि फंड्स आसानी से उपलब्ध नहीं है जबकि NBFCs 13 प्रतिशत के लिए कह रहा है. आमतौर पर HNIs (high networth individual) आईपीओ में निवेश करने के लिए NBFCs 8 से 10 प्रतिशत तक का उधार लेता है.
फंड रेज करने के लिए NBFCs सात दिन का कमर्शियल पेपर भी जारी करता है. ये कमर्शियल पेपर 5.5 से 6.5 प्रतिशत पर इश्यू किए जाते हैं.
न्यूज पेपर के मुताबिक बड़ी डिमांड को देखते हुए कमर्शियल पेपर के रेट्स 100 से 200 बेसिस प्वाइंट तक जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डेब्ट MFs आमत पर इन कमर्शियल पेपर के सब्सक्राइबर होते हैं.
इस रिपोर्ट में एक बॉन्ड मार्केट डीलर ने जानकारी दी कि लिक्विड म्यूचुअल फंड (एमएफ) के लिए, जो आमतौर पर अल्ट्राशॉर्ट-टर्म इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं और 4% देते हैं उनके लिए ये एक उच्च कूपन अर्जित करने का अवसर है.
बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक बजाज फाइनेंस, कोटक सिक्योरिटीज, आईआईएफएल, जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल उन NBFCs में शामिल हैं, जो नायका और अन्य आईपीओ में बोली लगाने के इच्छुक HNIs को कर्ज देने के लिए कमर्शियल पेपर्स का भरपूर उपयोग करते हैं.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि नायका के आईपीए में HNIs कैटेगरी में 80 हजार करोड़ से 90 हजार करोड़ रुपये के बीच की बोली लग सकती है.
इस मामले पर ब्रोकरेज अधिकारी ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम के चलते नायका के आईपीओ में HNIs की बड़ी बोली लगाने की संभावना है. जोमैटो पर भी HNIsने बड़ा दांव लगाया था जिसका उन्हें अच्छा भुगतान मिला.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।