कुछ दिनों से बाजार के बेहतर प्रदर्शन करने के कारण निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है. वहीं पिछले दो दिनों की इक्विटी रैली में निवेशकों को 5.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. जो एक अच्छा संकेत बताया जा रहा है. लगातार दूसरे सेशन की बढ़त के साथ 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स मंगलवार को 445.56 अंक या 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.88 पर बंद हुआ. BSE बेंचमार्क में सोमवार को 533.74 अंक या 0.91 फीसदी तक उछला आया था.
दो दिवसीय रैली के बाद, BSE-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,17,836.87 करोड़ रुपये से उछलकर मंगलवार को कारोबार के अंत में 2,64,78,332.22 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि भारतीय शेयर नकारात्मक भाव के साथ खुले थे, लेकिन सितंबर तिमाही की आय से पहले बाजार में व्यापक स्तर पर खरीदारी देखी गई थी. इसका एक बड़ा फायदा यह रहा कि दूसरी छमाही में बढ़त देखी गई.
इंडसइंड बैंक, 30-शेयर कंपनियों के पैक में सबसे बड़ा लाभ कमाने वाली कंपनी बनकर उभरी, जिसमें 4.60 प्रतिशत का उछाल आया है. इसके बाद भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक और टाइटन का स्थान रहा.
इसके विपरीत, सन फार्मा, पावर ग्रिड, ITC और अल्ट्राटेक सीमेंट पिछड़ गए. वहीं ब्रॉड मार्केट की बात करें तो BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी तक चढ़ गए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App करें।
बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021क्या होता है बेस इफेक्ट? ऐसे समझिए
Updated:November 30, 2021