भारतीय शेयर बाजार में अब प्रवासी भारतीय (NRI) भी निवेश कर सकेंगे. Invest19 ने सोमवार को कहा है कि वह भारतीय शेयर बाजार को प्रवासी भारतीयों (NRI) के लिए सुलभ बनाने के लिए इस साल नवंबर-दिसंबर तक ऐसे निवेशकों के लिए गेटवे लॉन्च करने की योजना बना रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑनलाइन मल्टी-ब्रोकर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म NRI के लिए एक-क्लिक निवेश सुविधा शुरू करने जा रहा है, जहां वे देश के घरेलू क्षेत्र में मौजूद हुए बिना भारतीय शेयर बाजार में सक्रिय रूप से भाग ले सकते हैं.
Invest19 के संस्थापक और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि भारतीय आबादी का एक निश्चित प्रतिशत है जो भारत के बाहर रहता है. जिनकी अब तक भारत के शेयर बाजार तक आसान पहुंच नहीं थी. हाल ही में, हमने प्रवासी आबादी में वृद्धि देखी है जिससे NRI बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए ऐसा कोई मंच उपलब्ध नहीं है, जहां वे भारतीय शेयर बाजार में सक्रिय रूप से निवेश कर सकें.
सेंगर के अनुसार, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय मूल के लोगो की जनसंख्या 1 फीसदी से अधिक है जबकी कनाडा में भारतीय मूल के लोगो की जनसंख्या 4 प्रतिशत से अधिक है. उन्होंने कहा, “वैश्वीकरण और वैश्विक-स्थानीय (global-local)के इस समय में, हमें एनआरआई के लिए इन्वेस्ट19 की सुविधा जैसे रचनात्मक विचारों के साथ आना चाहिए, जो उनके गृह राष्ट्र में वित्तीय भागीदारी के लिए आभासी सीमाओं को मिटा देगा.
आपको बता दें सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 58,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ. सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 57,000 से 58,000 अंक पर पहुंचा है. एक माह में सेंसेक्स 9 फीसदी चढ़ा है.