मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लेजर (Inox Ledger) ने मंगलवार को कहा कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसे 122.28 करोड़ रुपये के समेकित घाटा हुआ. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 73.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में ऑईनॉक्स लेजर की कुल आय 25.50 करोड़ रुपये रही, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.97 करोड़ रुपये थी.
आईनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा, ‘‘हमारी टीम के 100 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के साथ देश भर में परिचालन फिर से शुरू हुआ है, नकदी की एक मजबूत स्थिति और कई अच्छे कंटेंट के तैयार होने से उद्योग हमें अपने सबसे अच्छे रूप में देखेगा और हमारे मेहमान एक बार फिर उस गर्मजोशी का आनंद लेंगे, जिसके लिए हम जाने जाते हैं.’’
कंपनी देश भर के 69 शहरों में 648 स्क्रीन के साथ 153 मल्टीप्लेक्स संचालित करती है. मंगलवार को आईनॉक्स लेजर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 2.17% गिरावट के साथ 315.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए.