RBI Monetary Policy रिजर्व बैंक द्वारा अपनी द्विमासिक मॉनेटरी रिव्यू पॉलिसी (मौद्रिक नीति समीक्षा) में इंटरेस्ट रेट को चेंज न करके वही रखने के बाद, इक्विटी बेंचमार्क BSE सेंसेक्स शुक्रवार को सुबह के कारोबार में 500 अंक से अधिक बढ़ गया. 60,200 के लेवल को दोबारा छूने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 524 अंक या 0.88% बढ़कर 60,201.83 पर ट्रेड कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 149.45 अंक या 0.84% बढ़कर 17,939.80 पर पहुंच गया. केंद्रीय बैंक ने जुलाई और अगस्त में महंगाई में नरमी से संकेत लेते हुए उदार रुख बनाए रखा, यह दिखाता है कि RBI विकास की गति को बनाए रखने के लिए अपना पॉलिसी सपोर्ट जारी रखेगी.
इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों का मानना है कि RBI ने एक बहुत बैलेंस अप्रोच अपनाई है, यह देखते हुए कि भारतीय अर्थव्यवस्था में फ्लेक्सिबिलिटी बनी हुई है, लेकिन कुल मांग अभी भी पूर्व-महामारी के स्तर तक नहीं पहुंची है. उन्हें यह भी लगता है कि पॉलिसी अनाउंसमेंट से बॉन्ड मार्केट को भी राहत मिल सकती है. RBI MPC आउटकम पर उनका नजरिया.
फूड इन्फ्लेशन में कमी खास तौर से खरीफ के रिकॉर्ड उत्पादन के साथ-साथ नई कोविड लहर के घटते रिस्क और वैक्सीनेशन की उच्च दर मेजर कंसीडरेशन रहा है. जबकि महंगाई चिंता का एक प्रमुख विषय बनी रहेगी, खास तौर से दुनिया भर में ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए, जब तक महंगाई FY-22 के लिए RBI के 5.3% के पूर्वानुमान से नीचे रहती है, तब तक विकास को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. भारतीय बाजारों में तेजी का दौर जारी है और अब ग्लोबल संकेतो पर फोकस किया जाएगा, खास तौर से केंद्रीय बैंकों की दूसरी मेजर इकोनॉमी के मोनेटरी पॉलिसी में बदलाव और उनकी बैलेंस शीट के एक्सपेंशन को कम करना.
गवर्नर ने एक्सेसिव सिस्टेमैटिक लिक्विडिटी को एब्सोर्ब करने के लिए हाई VRRR की घोषणा करते हुए बाजारों को पर्याप्त लिक्विडिटी का आश्वासन दिया है. GSAP की अनुपस्थिति ने बाजारों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. अगले कुछ महीनों में CPI रीडिंग कम रहेगी. महंगाई की उम्मीद लॉन्ग मैच्योरिटी बांड के खराब प्रदर्शन का कारण बन सकती हैं. ईजी लिक्विडिटी 3 साल की मैच्योरिटी तक फंड के परफॉर्मेंस को सपोर्ट करेगी.
– चर्चिल भट्ट, EVP डेट इन्वेस्टमेंट, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
MPC ने स्वीकार किया कि कच्चे तेल और अन्य कमोडिटी की कीमतें इन्फ्लेशन ट्राजेक्टोरी के लिए खतरा बनी हुई हैं, लेकिन कमजोर मांग को आउटपुट प्राइस तक सीमित कर देना चाहिए. एक्शन फ्रंट पर, RBI ने VRR ऑक्शन टेन्योर बढ़ाकर लिक्विडिटी की ग्रेजुअल “टेपिंग” की शुरुआत का संकेत दिया, इस कदम की बाजारों को उम्मीद थी. हालांकि RBI ने बॉन्ड यील्ड को सपोर्ट करने के लिए कोई GSAP अमाउंट कमिट नहीं किया है, लेकिन “यील्ड कर्व के व्यवस्थित विकास” पर उनके जोर से बॉन्ड मार्केट को कम्फर्ट मिलना चाहिए. हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में 10Y Gsec 6.20% -6.40% रेंज में ट्रेड करेगा.
– प्रदीप मुल्तानी, प्रेसिडेंट, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख पॉलिसी रेट बढ़े हुए कंजप्शन और प्रोडक्शन की संभावनाओं के साथ आर्थिक सुधार को मजबूत करेगा. RBI ने FY 2021-22 के लिए GDP ग्रोथ 9.5% पर बरकरार रखी है. हम पिछले 18 महीनों के दौरान RBI और सरकार द्वारा किए गए कई स्ट्रक्चरल रिफॉर्म के चलते FY 2021-22 में 10.25% की डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद करते हैं. यह बहुत ही प्रशंसनीय है कि RBI ने महामारी के प्रभाव को कम करने और इकोनॉमी में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए महामारी के बाद से 100 से ज्यादा नए और कन्वेंशनल उपाय अपनाए हैं. हम बैंकिंग सेक्टर से आग्रह करते हैं कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान RBI द्वारा रेपो रेट में सभी कटौती की जाए ताकि ट्रेड, इंडस्ट्री और कंज्यूमर को फायदा पहुंचाकर डिमांड और इकोनॉमी ग्रोथ को फिर से पटरी पर लाया जा सके. – निश भट्ट, फाउंडर और CEO, मिलवुड केन इंटरनेशनल
ज्यादा लिक्विडिटी क्रेडिट ऑफटेक में एनीमिक ग्रोथ को दूर करने में मदद करेगी. RBI ने FY22 के लिए अपने GDP ग्रोथ के अनुमान को 9.5% पर बरकरार रखा है, यह एक सेंटिमेंटल बूस्टर है और FY22 के लिए CPI का अनुमान 5.7% से कम होकर 5.3% हो गया है, जबकि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से बढ़ती महंगाई की चिंता को दूर करने में मदद मिलेगी.
रमेश नायर, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, इंडिया एंड मार्केट डेवलपमेंट, एशिया, कोलियर्स हमने अनुमान लगाया है कि मौजूदा फेस्टिव सीजन में कंजंप्शन को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट स्थिर रहेगा. यह घरों की बिक्री को बढ़ाने में एक लंबा सफर तय करेगा.
कई बैंक पहले ही सितंबर 2021 से अपने होम लोन की दरों को स्थिर रेपो रेट से कम कर चुके हैं. कुल मिलाकर, यह घर खरीदारों के लिए एक अच्छा समय है, जो स्थिर कीमतों के साथ-साथ कम होम लोन रेट का फायदा उठा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।