टावर इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर इंडस टावर्स के शेयरों में 20 सितंबर 2021 को अपने पिछले बंद 262.55 रुपये से चार कारोबारी सेशन में लगभग 21% की बढ़ोतरी हुई है. ये शेयर आज 320.90 रुपये के 52-सप्ताह के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया. 24 सितंबर 2020 को ये शेयर 52-सप्ताह के अपने निचले स्तर 161.3 रुपये से लगभग 97% बढ़ गया है.
बीएसई पर अब तक दो सप्ताह का औसत 7.77 लाख शेयरों के मुकाबले आज 13.6 लाख शेयरों का कारोबार हुआ. निफ्टी 50 इंडेक्स में 7.4% की वृद्धि की तुलना में इंडस टावर में पिछले एक महीने में 43% से अधिक की वृद्धि देखने को मिली है.
बता दें की केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर को दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी जिसमें दूरसंचार कंपनियों द्वारा वैधानिक बकाया के भुगतान पर चार साल की मोहलत के साथ-साथ स्वचालित मार्ग के माध्यम से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति शामिल है. सरकार के इस निर्णय से भी कंपनी के शेयर को फायदा हुआ है.
तकनीकी मोर्चे पर देखें तो, स्टॉक का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 81.421 रहा है. आरएसआई शून्य और 100 के बीच उपर नीचे होता रहता है. परंपरागत रूप से आरएसआई को 70 से ऊपर और 30 से नीचे होने पर ओवरसोल्ड माना जाता है.
शेयर अपने 50 और 100 दिनों के साधारण मूविंग एवरेज से ऊपर क्रमश: 230.74 और 238.26 पर कारोबार कर रहा है. ये स्तर निकट भविष्य में महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे.