देश में IPO को लेकर जैसा उत्साह बना हुआ है उसमें भारत अब दुनियाभर में धाक जमा रहा है. इसका पता इस बात से भी लगता है कि चालू कैलेंडर ईयर (2021) के पहले 9 महीनों में दुनियाभर में भारत एक टॉप IPO बाजार बनकर उभरा है. इस दौरान 70 से अधिक कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए 9.7 अरब डॉलर जुटाए हैं, हालांकि इसी अवधि में वैश्विक स्तर पर जुटाए गए फंड में देश की हिस्सेदारी सिर्फ 3% रही है.
दुनिया भर में सितंबर तक IPO के जरिए 330.66 अरब डॉलर जुटाए गए हैं. प्रमुख कंसल्टेंसी फर्म EY की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी – सितंबर 2021 के दौरान IPO की संख्या के लिहाज से भारत की 72 IPO के साथ 4.4% हिस्सेदारी थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में 1,635 IPO आए हैं. EY की रिपोर्ट से पता चला है कि IPO आय के लिहाज से अमेरिका शीर्ष है और उसके बाद चीन के शंघाई और हांगकांग का स्थान है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान IPO गतिविधियों में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है.
Published - October 10, 2021, 02:42 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।