HUL के दूसरी तिमाही के नतीजों ने चौंकाया, नेट प्रॉफिट 10.69% बढ़कर रहा 2,185 करोड़

कंपनी के बोर्ड ने अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

HUL Q2 Results, HUL, HUL Q2 net profit, HUL Q2 sales, HUL Q2 EBITDA

कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था.

कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था.

एफएमसीजी सेगमेंट की जानी मानी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने मंगलवार को सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,185 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की है. कंपनी ने पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया था. Q1FY22 के क्रमिक आधार पर, कंपनी ने 2,100 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पोस्ट किया है. इस तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सेल्स 11.31% से बढ़कर 12,812 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,510 करोड़ रुपये रही थी.

सितंबर तिमाही में ट्रेडिंग कंडीशन में क्रमिक सुधार देखा गया है, हालांकि इनपुट लागत इन्फ्लेशन के अभूतपूर्व स्तर पर होने और उपभोक्ता भावनाओं के मंद होने के साथ चुनौतीपूर्ण रहा है. हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता के मुताबिक, इस तिमाही में हमने दोहरे अंकों में एक मजबूत प्रदर्शन किया है और नेट प्रॉफिट को भी क्रमिक रूप से आगे बढ़ाया है. सितंबर तिमाही में ट्रेड की स्थितियों में सुधार हुआ है , इनपुट कॉस्ट की महंगाई के अप्रत्याशित स्तर के साथ कंज्यूमर सेंटिमेंट में भी गिरावट आई है. जिसकी वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

कंपनी का EBITDA (एअर्निंग्स बिफोर इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन & अमोरटाइजेशन) मार्जिन क्रमिक रूप से Q1FY21 की तुलना में 25% से बढ़ गया है. नेट रेवेन्यू मैनेजमेंट की दिशा में कंपनियों द्वारा केंद्रित कार्यों द्वारा मार्जिन को सहायता मिली है और सेविंग्स ने हमें इन्फ्लेशन के दबावों का प्रबंधन करने में सक्षम बनाया है.

कंपनी का कहना है कि नेट रेवेन्यू मैनेजमेंट और सेविंग्स पर केंद्रित एक्शन की मदद से दबाव को कम करने में हेल्प हुई है और जिससे हम बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. कंपनी के तीन प्रोडक्ट सेगमेंट में सालाना आधार पर ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट में 10% की ग्रोथ दिखाई है. जिनमें स्किनकेयर, कॉस्मैटिक्स और हेयर केयर प्रोडक्ट्स शामिल हैं. साथ ही सोप डिवीजन ज्यादा आधार पर बढ़ा है. हालांकि, हैंड हाइजिन की सेल में गिरावट देखी गई है. क्योंकि कोविड-19 के केस कम होने से सैनिटाइजर और हैंड वॉश की बिक्री में भी गिरावट आई है. कंपनी का यह भी कहना है कि चाय की बिक्री मजबूती के साथ बढ़ी है और इससे कंपनी में फूड सेगमेंट को सालाना आधार पर 7% से बढ़त हासिल करने में हेल्प मिलेगी.

कंपनी ने 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए प्रति इक्विटी शेयर 15 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

Published - October 20, 2021, 10:53 IST