एचडीएफसी बैंक ने जैसे ही मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट का एलान किया, उसके शेयर के भाव 1,725 प्रति शेयर के 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंच गए. सितंबर 2021 में खत्म हुए दूसरी तिमाही में बैंक को 17.6 फीसदी का शुद्ध लाभ हुआ है, जो 9,096 करोड़ रुपये है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 7,703 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था।
कमाए गए और दिये गए ब्याज यानी नेट इंटरेस्ट की कमाई भी इस तिमाही में इयर दर इयर (year on year)12.1 फीसदी बढ़ कर 17,684.4 करोड़ गई. इस दौरान ऋण देने में भी वृद्धि हुई. दूसरी तिमाही इयर दर इयर में जारी की गई ऋण 4.4 फीसदी बढ़ कर 11.98 लाख करोड़ पर पहुंच गई.
बैंक के मुताबिक ऋण में बढ़ोतरी को रिटेल सेगमेंट से बल मिला जो 12.9 फीसदी ईयर ऑन ईयर बढ़ गया. कमर्शियल और ग्रामीण सेगमेंट में इस तिमाही में 27.6 फीसदी ईयर ऑन ईयर की बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही बैंक में जमा रकम सितंबर 2021 में खत्म हुई तिमाही में 14.6 लाख करोड़ हो गई. इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही की तुलना में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिटेल डिपॉजिट में 17.5 फीसदी की और होलसेल डिपॉजिट में 2 फीसदी इयर ऑन इयर की वृद्धि हुई.
सितंबर 2021 तक नॉन परफॉर्मिंग लोन कुल दिए गए लोन का 1.35 फीसदी रहा, जो जून में 1.47 फीसदी था. पहली और दूसरी तिमाही की तुलना में बैंक के कुल नॉन परफॉर्मिंग एसेट में क्रमशः 0.48 फीसदी से 0.4 फीसदी की कमी आई. ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म बैंक का गुनगान करते नहीं थक रहे हैं.
जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का क्या कहना है:
जेफरीज | रेटिंग: खरीदें | प्राइस टारगेट: 2,070 रुपये
एचचीएफसी बैंक के विकास की गति देखते हुए इसके स्टॉक का पुनर्मूलयांकन हो सकता है. रिटेल और कमर्शियल ऋण सेगमेंट में तेजी बैंक का सकारात्मक पहलू है. लागत में वृद्धि के कारण वर्तमान वित्त वर्ष में ऑपरेटिंग प्रॉफिट ज्यादा नहीं बढ़ा. हालांकि आने वाले समय में इसमें सुधार की पूरी गुंजाइश है.
फिलिप कैपिटल । रेटिंगः खरीदें । प्राइस टारगेटः 2032
दूसरी तिमाही में बैंक में रिटेल ऋण वितरण में मजबूत उछाल देखा. बैंक प्रबंधन हर प्रोडक्ट में मार्केट शेयर में बढ़ोतरी को लेकर काफी आशान्वित दिखा. बैंक भौतिक और डिजिटल दोनों में ही निवेश कर रहा है। बैंक ग्रामीण क्षेत्र, बीएनपीएल (Buy Now Pay Later) और छोटे रिटेल स्टोर में भी अपने प्रोडक्ट का विस्तार कर रहा है.
इंटरनेट पर बैंक की तरफ लोगों का आकर्षण दिखना, बेहतर कलेक्शन, छोटे लोन देने में बढ़ोतरी और ऋण की रिकवरी दिखाता है कि आगे बैंक की व्यावसायिक गतिविधि रफ्तार पकड़ेगी. निजी बैंक ने लोन बुक के 2.2 फीसदी कुल प्रावधान के साथ अपने संतुलन को मजबूत बनाए रखा है.
अपने परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के कारण तेज विकास, बैंक को वित्त वर्ष 21 से 23 के बीच पीएटी (PAT – टैक्स कटने के बाद का लाभ) को 17 फीसदी तक बढ़ाने में मदद कर सकता है.
सीएलएसए | रेटिंग: खरीदें | प्राइस टारगेट: 2,025 रुपये
एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में जोरदार वापसी की है और ये उसकी कमाई का मुख्य कारण रहा है. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म को एचडीएफसी बेंक में आय की जोरदार वृद्धि दिख रही है. बैंक में नए स्लिपेज कम होने और आकस्मिक खर्च के लिए 9,200 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान होने से लागत को कम करने से लागत को सामान्य करना आसान होगा. प्रबंधन के मार्गदर्शन से रिटेल और कमर्शियल विकास में तेजी का अनुमान है. सीएलएसए को वित्त वर्ष 2021-24 के बीच बैंक के 18 फीसदी कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) की उम्मीद है.
एडलवाइस | रेटिंग: खरीदें | प्राइस टारगेट: 1,970 रुपये
एचडीएफसी बैंक के दूसरी तिमाही के रिजल्ट दिखाते हैं कि जम कर ऋण दिया गया और उसकी रिकवरी भी उसी तरह से हुई. बैंक को उम्मीद है की आगे भी ये गति बनी रहेगी. बढ़े हुए स्लिपेज (1.8 फीसदी मगर कम होता हुआ), बढ़ती रीस्ट्रक्चरिंग और 1200 करोड़ के आपातकालिक प्रावधान के कारण ऋण की लागत बढ़ गई है.
बैंक के लोअर एसेट क्वालिटी की नाजुकता दूसरे बैंकों की तुलना में बेहतर है. कोविड के दौरान भी बैंक का रिस्क सेलेक्शन और कैपिटल प्रोडक्टिविटी इसकी तस्दीक करता है.
(डिस्क्लेमर: इस रिपोर्ट में की गईं सिफारिशें संबंधित रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म की हैं. मनी 9 और उसका प्रबंधन पाठकों के निवेश की सलाह के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं. कृपया निवेश करने से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श लें.)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।